कुएं में गिरे 5 लोग : एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में 4 उतरे थे, सभी की मौत

5 people fell in well
X
कुंए में गिरने से 5 लोगों की मौत
कुएं में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। कुंआ जहरीला गैस बन गया था।

मुकेश बैस/जांजगीर चांपा- छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में कुएं में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, लकड़ी के गिरने की वजह से एक व्यक्ति कुएं में उतरा, लेकिन वापस निकलकर नहीं आ पाया। उस व्यक्ति को बचाने के लिए 4 लोग और काल के गाल में समा गए हैं। लंबे समय से ढके होने की वजह से कुआं जहरीला गैस बन गया था। यह पूरा मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गांव का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story