दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा : सीएम साय ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं, बोले-आत्मविश्वास और अभ्यास ही सफलता की कुंजी

10th-12th board exams, Cm Vishnudev Sai, wishes, candidates, Raipur news, chhattisgarh news 
X
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने माता-पिता से भी अपील की कि, वे बच्चों पर दबाव न बनाएं। 

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगामी दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि, परीक्षा केवल ज्ञान और परिश्रम की परख ही नहीं बल्कि संयम और आत्मविश्वास की भी परीक्षा होती है।

मुख्यमंत्री साय ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि, वे तनावमुक्त और सकारात्मक मानसिकता के साथ परीक्षा दें क्योंकि आत्मविश्वास और सतत अभ्यास ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने कहा कि, स्वस्थ दिनचर्या, संतुलित आहार और पर्याप्त विश्राम परीक्षा की तैयारी में उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितने कि पढ़ाई के घंटे।

बच्चों पर दबाव न बनाने माता-पिता से की अपील

मुख्यमंत्री साय ने माता-पिता और शिक्षकों से भी अपील की कि, वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव डालने के बजाय उन्हें प्रेरित करें और उनका मनोबल बढ़ाएँ। उन्होंने कहा कि, विद्यार्थियों को यह विश्वास दिलाना आवश्यक है कि परीक्षा केवल एक पड़ाव है न कि मंज़िल। उन्होंने कहा कि, सही मार्गदर्शन और धैर्यपूर्वक निरंतर प्रयास से जीवन में बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। आप सभी बिना डर के पूरी लगन, आत्मविश्वास और मनोयोग से परीक्षा दें। निश्चित रूप से आप लोगों को सफलता हासिल होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story