नया रायपुर में भीषण हादसा : कार ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, पुलिस की गिरफ्त में कार चालक

road accident , Naya Raipur, village Sundarkera, Chhattisgarh News In Hindi , Nawapara
X
road accident
नया रायपुर मार्ग पर ग्राम सुंदरकेरा में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सोमा शर्मा -नवापारा। नया रायपुर मार्ग पर ग्राम सुंदरकेरा में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

बीएसएफ के जवानों ने घायल युवक को सीपीआर देकर जान बचाई

इधर, नया रायपुर में एक युवक तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। रास्ते से गुजर रहे बीएसएफ के जवानों ने अपनी गाड़ी रोक कर युवक को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देकर जान बचाई। युवक को सीपीआर देने के बाद बीएसएफ के जवानों ने घटना की जानकारी डॉयल 112 को दी। डॉयल 112 के पहुंचने में देर होने पर जवानों ने युवक को एंबुलेंस की मदद से एक निजी अस्पतार उपचार के लिए रवाना किया। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना राखी थाना क्षेत्र की है।

इसे भी पढ़ें ... रफ्तार का कहर : ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंदा, 2 की मौके पर मौत, 1 गंभीर

पुलिस ने इस संबंध में अब तक किसी भी प्रकार की सूचना नहीं मिलने की बात कही। बीएसएफ जवानों द्वारा युवक को सीपीआर देने का वीडियो वायरल हुआ है। दोपहर 11 से 12 के बजे के बीच नवा रायपुर के सुनसान रास्ते में एक युवक तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए आ रहा था। इसी दौरान मोड़ के पास बैलेंस बिगड़ने से युवक अपनी बाइक कंट्रोल नहीं कर पाया और वह बाइक सहित डिवाइडर में जाकर टकरा गया। युवक डिवाइडर से टकराकर गिर गया।

दिल की धड़कन लौटाने सीपीआर

जब घटना घटित हुई, उसी समय बीएसएफ के जवान अपनी गाड़ी से नवा रायपुर की तरफ जा रहे थे। जवानों ने अपनी गाड़ी रोकी और युवक के दिल की धड़कन की जांच की। युवक का दिल धड़कना बंद हो गया था। दिल की धड़कन बंद होने पर बीएसएएफ के जवानों ने युवक को मौके पर सीपीआर देकर दिल की धड़कन लौटाने में मदद की। इसके बाद सिर से बह रहे खून को रोकने कपड़े से युवक के सिर को बांधा और एंबुलेंस से उपचार के लिए एक निजी अस्पताल के लिए रवाना किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story