रफ्तार का कहर : ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंदा, 2 की मौके पर मौत, 1 गंभीर

Speed ​​​​havoc, Jashpur News, Road Accident, Pathalgaon, Chhattisgarh News In Hindi
X
ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंदा
जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। 

जितेन्द्र सोनी - जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के हड्डी गोदाम के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उसे अम्बिकापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इसे भी पढ़ें... सड़क पर मछली ही मछली : छोटा हाथी पलटा, एयरपोर्ट रोड पर बिखरीं मछलियां

जल्द ही चालक की होगी गिरफ्तारी

टीआई विनीत पांडेय ने कहा कि, इस घटना में ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए चारों तरफ से नाकेबंदी कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story