आधी से ज्यादा सीटें रह गई खाली : बीई की 11 हजार सीटों में से 4 हजार में ही दाखिले एमई में सिर्फ 107

Engineering colleges
X
Engineering colleges
प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में इंजीनिरिंग की 11 हजार 116 सीटें हैं। इसके लिए 5 हजार 817 आवेदन तकनीकी शिक्षा संचालनालय को मिले थे।

रायपुर। प्रदेश के इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में इस बार भी आधे से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में इंजीनिरिंग की 11 हजार 116 सीटें हैं। इसके लिए 5 हजार 817 आवेदन तकनीकी शिक्षा संचालनालय को मिले थे। इनमें से मात्र 3 हजार 939 छात्रों ने ही प्रवेश लिए हैं तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा जिन अन्य पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन मांगे गए थे, उनकी सीटें भी रिक्त रह गई है। स्नातक के अलावा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के रिक्त सीटों की जानकारी भी विभाग द्वारा साझा कर दी गई है।

जारी आंकड़ों के मुताबिक, डिप्लोमा इन कॉस्ट्यूम डिजाइन एंड ड्रेस मेकिंग तथा इंटीरियर डेकोरेशन की 122 सीटों के लिए 61 छात्रों ने आवेदन भरे थे। इनमें से सिर्फ 29 ने ही एडमिशन लिए। डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एंड आर्टिटेक्टर की 8 हजार 390 सीटों के लिए 2 हजार 453 आवेदन मिले, लेकिन प्रवेश सिर्फ 1 हजार 548 छात्रों ने ही लिए। डिप्लोमा इन मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट की 265 सीटों में से 117 सीटें भर सकी हैं। इसके लिए 169 आवेदन मिले थे।

एमसीए की 650 में से 206 सीटें ही भरी

स्नातक के साथ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की सीटें भी रिक्त रह गई हैं। एमई की 1 हजार 245 सीटों में से 107 सीटें ही भर सकी हैं। इसके लिए 152 आवेदन मिले हैं। मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन की 650 सीटों के लिए 825 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनें से मात्र 206 छात्रों ने ही दाखिले लिए। इसी तरह मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन अर्थात एमबीए की 2 हजार 70 सीटों में से 689 में ही छात्रों ने प्रवेश लिए। इसके लिए 825 आवेदन मिले थे। इस तरह से आधे से अधिक सीटें खाली रह गई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story