Logo
election banner
WPL 2024, GG vs UPW: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 18वें मुकाबले में सोमवार को गुजरात जायंट्स (GG) का सामना यूपी वॉरियर्स (UPW) से होगा।

WPL 2024, GG vs UPW: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 18वें मुकाबले में सोमवार को गुजरात जायंट्स (GG) का सामना यूपी वॉरियर्स (UPW) से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। WPL 2024 में दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। यूपी वॉरियर्स ने जहां 7 में से 3 मैच जीते हैं, वहीं गुजरात जायंट्स को 6 में से 1 मैच में जीता का स्वाद चखने को मिला है। UPW पॉइंट्स टेबल में चौथे और GG आखिरी पायदान पर है। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में GG और UPW की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी। इस मैच के लिए परफेक्ट फैंटेसी 11 क्या होगी। साथ ही दोनों टीमों के बीच किसका पलड़ा भारी है।

यूपी को अब तक नहीं हरा पाई गुजरात
वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात जायंट्स (GG) और यूपी वॉरियर्स (UPW) की 3 बार भिड़ंत हुई है और हर बार UPW ने ही मुकाबला जीता है। WPL 2024 के 8वें मुकाबले में UPW ने GG को 6 विकेट से पटखनी दी थी। WPL 2023 में दोनों टीमें 2 बार टकराई थीं। WPL 2023 के तीसरे मैच को यूपी वॉरियर्स ने 3 विकेट से जीता था। इसके अलावा WPL 2023 के 17वें मुकाबले में दोनों टीमें एक बाद फिर टकराई थीं। इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराया था। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात जायंट्स: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, शबनम शकील।
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर, राजेश्वरी गायकवाड़।

GG vs UPW Dream 11 Prediction

  • विकेटकीपर: एलिसा हीली (UPW), बेथ मूनी (GG) 
  • बल्लेबाज: दयालन हेमलता (GG), किरण नवगिरे (UPW), लौरा वोल्वार्ड्ट (GG) 
  • ऑलराउंडर: ग्रेस हैरिस (UPW), ताहलिया मैकग्राथ (UPW), एशले गार्डनर (GG), दीप्ति शर्मा (UPW) 
  • गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन (UPW), राजेश्वरी गायकवाड़ (UPW) 
  • कप्तान: एशले गार्डनर 
  • उपकप्तान: ग्रेस हैरिस

दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है
गुजरात जायंट्स: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, शबनम एमडी शकील, वेदा कृष्णमूर्ति, मन्नत कश्यप, ली ताहुहू, तरन्नुम पठान, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता।
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर, राजेश्वरी गायकवाड़, चमारी अथापथु, डेनिएल व्याट, उमा छेत्री, अंजलि सरवानी, लक्ष्मी यादव, वृंदा दिनेश, पारशवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री।

ये भी पढ़ें: WPL 2024, DCW vs RCBW: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने बैंगलोर को 1 रन से हराया, प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई

5379487