Good News: विराट कोहली दूसरी बार बनेंगे पापा, अनुष्का शर्मा इस देश में देंगी दूसरे बेबी को जन्म! वायरल पोस्ट से मिले संकेत

Virat Kohli, Anushka Sharma
X
क्रिकेट से दूर हैं विराट कोहली।
Virat Kohli, Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली निजी कारणों से इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेल रहे हैं।

Virat Kohli, Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली निजी कारणों से इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेल रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के दूसरे बेबी का जन्म लंदन में होगा। विराट इन दिनों लंदन में ही हैं। इससे पहले उनके दोस्त और क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कहा था कि विराट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। ऐसे में वह टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं। अब बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंस को लेकर पोस्ट किया है।

हर्ष ने एक्स पर किया खुलासा
हर्ष ने एक्स पर लिखा, 'बस अब कुछ दिनों में एक बेबी जन्म लेने वाला है। अब ये देखना दिलचस्प है कि क्या वे अपने पापा की तरह क्रिकेटर बनता है या फिर वह अपनी मां की तरह फिल्मों में करियर बनाएगा।' साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिए हैं कि बच्चे का जन्म लंदन में होगा। हर्ष गोयनका की यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि जनवरी 2021 में अनुष्का ने एक बेटी का जन्म दिया था। कपल ने इसका नाम वामिका रखा है।

क्रिकेट से दूर हैं विराट
विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। इस टीम में विराट कोहली को जगह मिली थी। हालांकि, निजी कारणों ने उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद रजत पाटीदार को टीम में जगह मिली थी। हाल ही में विराट कोहली से चर्चा के बाद आखिरी 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित की गई थी। विराट इन मुकाबलों के लिए भी उपलब्ध नहीं थी। सीरीज में भारतीय टीम को विराट कोहली की कमी साफ खल रही है। भारतीय मिडिल ऑर्डर में कोई भी अनुभवी बल्लेबाज नहीं है। वहीं सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रन से और विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट को भारत ने 106 रन से जीता था।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: टी20 के इस धाकड़ खिलाड़ी की वजह से सरफराज का डेब्यू मैच देख सके पिता नौशाद, खुद किया खुलासा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story