Unluckiest dismissal Video: किस्मत खराब हो तो आउट होना तय, गेंदबाज के हाथ में लड्डू की तरह समा गई बॉल, देखता रह गया बैटर  

Unluckiest dismissal for a batter
X
Unluckiest dismissal for a batter
Unluckiest dismissal Ever: क्रिकेट इतिहास का सबसे अनलकी dismissal इंग्लैंड की लीग से सामने आया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Unluckiest dismissal for a batter: बल्लेबाज ने शॉट मारा, गेंद नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बल्लेबाज को लगी और गेंदबाज के हाथों में समा गई। इस तरह का विकेट आपने अभी तक नहीं देखा होगा। लेकिन यह सच है और इसका वीडियो भी सामने आया है। इंग्लैंड के वॉर्मर्स्ले में समरसेट के बैटर नेड लियोनार्ड बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। उनके आउट होने का वीडियो वायरल हो रहा है।

हाल ही में ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के वॉर्मर्स्ले में समरसेट के बैटर नेड लियोनार्ड के साथ हुआ है। वह जिस तरह से आउट हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बैटर को छूकर गेंदबाज के हाथों में समा गई गेंद
वायरल वीडियो समरसेट और यॉर्कशर की सेकेंड इलेवन टीम के बीच टी20 फाइनल का है। इस दौरान पारी के 19वें ओवर में बेन क्लिफ गेंदबाजी करने आए। उन्होंने एक गेंद डाली जो कि नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बल्लेबाज के कमर को छू गई और टप्पा खाकर गेंद बॉलर के ही हाथ में आ गई। विकेट गिरने के बाद बैटर निराश हो गया तो वहीं, गेंदबाज की बल्ले-बल्ले हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story