The Hundred Men's: कीरोन पोलार्ड के Six ने तोड़े कांच, कॉमेंट्री बॉक्स में बाल-बाल बचे कॉमेंटेटर; VIDEO

Kieron Pollard Six Break Commentary Box Glass
X
Kieron Pollard Six Break Commentary Box Glass
The Hundred Men's Kieron Pollard: द हंड्रेड टूर्नामेंट में बैटर द्वारा लगाए गए छक्के से कॉमेंटेटर भी डर गए। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

The Hundred Men's Kieron Pollard: इंग्लैंड में 'द हंड्रेड' मेंस टूर्नामेंट खेला जा रहा। टूर्नामेंट में कैरेबियाई खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने ऐसा शॉट खेला कि कॉमेंटेटर के लिए कॉमेंट्री करना मुश्किल हो गया। कीरोन पोलार्ड के शॉट का वीडियो वायरल हो रहा है।

कीरोन पोलार्ड साउदर्न ब्रेव की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने वेल्श फायर के गेंदबाज हारिस रउफ की गेंद पर छक्का लगाया। कीरोन पोलार्ड के शॉट मारने पर गेंद सीधे कॉमेंट्री बॉक्स में जाकर गिरी। इससे वहां लगे कांच टूटकर बिखर गए। कॉमेंट्री बॉक्स की तरफ तेजी से बॉल आने पर कुमार संगकारा समेत अन्य कॉमेंटेटर डर गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोमवार को साउदर्न ब्रेव और वेल्श फायर के बीच खेला गया। साउदर्न ब्रेव ने वेल्श फायर को 42 रन से हरा दिया। कीरोन पोलार्ड ने साउदर्न ब्रेव की तरफ से खेलते हुए 12 गेंदों में 17 रन की पारी खेली।

सोशल मीडिया पर कीरोन पोलॉर्ड के छक्के का वीडियो जमकर वायरल हो रहा। सोशल मीडिया पर द हन्ड्रेड ने 14 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया। यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story