Virat Kohli T20 World Cup 2024: विराट कोहली टीम इंडिया से जुड़े, बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने पर सस्पेंस   

T20 World Cup 2024 Virat Kohli Join Team India
X
विराट कोहली टीम इंडिया से जुड़े, लेकिन प्रैक्टिस मैच खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।
Virat Kohli T20 World Cup 2024: विराट कोहली आखिरकार टीम इंडिया से जुड़ गए, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेल पाएंगे या नहीं, इस बात पर सशंय है।

Virat Kohli T20 World Cup 2024: टीम इंडिया टी20 विश्वकप के लिए 2 बेच में अमेरिका पहुंच गई है। वहीं, विराट कोहली टीम के साथ नहीं जुड़े थे। शुक्रवार को खबर आई कि कोहली अब टीम के साथ जुड़ गए हैं। टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच खेलेगी। मीडिया रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि विराट कोहली अभ्यास मैच का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर पूरी तरह से सस्पेंस बना हुआ है।

दरअसल, विराट कोहली आईपीएल खत्म होते ही छुट्टी पर निकल गए थे। उन्होंने कुछ समय परिवार के साथ बिताया। लेकिन अब टीम को उनकी बहुत जरूरत है। क्रिकेट एक्सपर्ट मानते है कि विराट कोहली इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में है और वह विश्वकप के टॉप स्कोरर बन सकते हैं। हाल ही में विराट कोहली का आईपीएल सीजन शानदार बीता। उन्होंने 15 मैचों में 741 रन बनाए हैं। हालांकि अगर कोहली अभ्यास मैच नहीं भी खेल पाते हैं तो उन्हें 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच से पहले तीन प्रैक्टिस सेशन मिलेंगे। इधर, शुक्रवार सुबह ट्रेनिंग कैप में रिंकू सिंह, शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज ने खूब पसीना बहाया।

विश्व कप में भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा मैच खेला जाएगा। 12 जून को अमेरिका के खिलाफ और 15 जून को कनाडा के खिलाफ ग्रुप-स्टेज मैच होंगे। भारत के पहले तीन मैच न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story