Super-8 Fixture: बांग्लादेश की सुपर-8 में एंट्री, तय हो गई 8 टीमें; 12 मैचों में होगा घमासान  

Super-8 Fixture T20 WC 2024
X
Super-8 Fixture T20 WC 2024
Tuper-8 Fixture, T20 WC 2024: टी20 विश्वकप का सुपर- का फिक्चर तय हो गया है। इसमें आठवीं टीम के तौर पर बांग्लादेश ने एंट्री कर ली। 19 जून से 25 जून तक इसके मुकाबले होंगे।

Super-8 Fixture, T20 WC 2024: नेपाल ने बांग्लादेश को 21 रन से हराकर विश्वकप के सुपर-8 में जगह बना ली। इसके साथ ही सुपर-8 की आठवीं टीम तय हो गई। इसके लिए दो पूल बनाए गए हैं। पहले पूल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को रखा गया है। वहीं, दूसरे पूल में अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को स्थान दिया गया है। 19 जून से सुपर-8 की भिड़ंत शुरू हो जाएंगी। यह 25 जून तक चलेगी। इसके बाद टॉप-4 टीमें समीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर जाएंगी।

Super-8 Fixture
सुपर-8 की 8 टीमें तय हो गई है। इसमें दो पूल बनाए गए हैं। एक पूल में 4 टीमों को रखा गया है। इसमें एक टीम को बाकी की 3 टीमों के खिलाफ 3-3 मैच खेलने होंगे। यानी विश्वकप के इस चरण में कुल 12 मैच खेले जाएंगे। वहीं, आखिर में दोनों पूलों की टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा।

सुपर-8 में भारत के मैच
सुपर-8 में भारतीय टीम का पहला मैच बारबाडोस में 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम इंडिया का अगला मैच 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ किंग्सटाउन में खेला जाएगा। तीसरा मैच 24 जून को मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story