Logo
election banner
RCB vs SRH Match Record: सनराजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच हुए मुकाबले में टी20 के कई बड़े रिकॉर्ड बने। इसमें एक मैच में सबसे अधिक चौके-छक्के, सबसे बड़ा स्कोर, आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा हुआ।

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच हुआ। इस मुकाबले में हैदराबाद ने बेंगलुरू को 25 रन से हराया। इस मैच में इतने रिकॉर्ड बने कि गिनते-गिनते थक जाएंगे। एक टी20 का ओवरऑल सबसे बड़ा स्कोर, एक टी20 में सबसे अधिक छक्के के अलावा और भी कई रिकॉर्ड बने। आइए एक-एक इसके बारे में आपको बताते हैं। 

287/3- सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन बनाए। ये आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। तीन हफ्ते पहले ही SRH ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 3 विकेट पर 277 रन बनाए थे। 

549 रन- आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से कुल मिलाकर 549 रन, जो किसी भी टी20 में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले किसी एक टी20 में सबसे अधिक 523 रन आईपीएल 2024 में ही मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में बने थे। 

38 छक्के- आरसीबी बनाम हैदराबाद मैच में दोनों टीमों की तरफ से कुल मिलाकर 38 छक्के लगे। ये संयुक्त रूप से किसी टी20 में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। आईपीएल 2024 में ही मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में भी इतने ही छक्के पड़े थे। 

81 चौके- दोनों टीमों की तरफ से आईपीएल 2024 के 30वें मैच में कुल 81 चौके लगे। ये भी किसी एक टी20 में संयुक्त रूप से सबसे अधिक चौके हैं। इससे पहले, सेंचुरियन में 2023 में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुए एक टी20 में भी इतने ही चौके लगे थे। 

39 गेंद पर शतक -सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर ट्रेविस हेड ने आरसीबी के खिलाफ महज 39 गेंद में शतक ठोका। ये आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है। क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में 30 बॉल में सेंचुरी जमाई थी। 

13 शतक- आरसीबी के खिलाफ अबतक आईपीएल में 13 शतक बने हैं, जो आईपीएल में सबसे ज्यादा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 सेंचुरी लगी है। 

5379487