Logo
Virat Kohli Eight Thousand IPL Runs: विराट कोहली ने आईपीएल में नया इतिहास रच दिया है। किंग कोहली ने एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रिकॉर्ड कायम कर लिया।

Virat Kohli Eight Thousand IPL Runs: विराट कोहली ने आईपीएल में 8 हजार रन बनाकर इतिहास बना लिया है। कोहली यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने यह कारनामा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में हासिल कर लिया। हांलाकि कोहली चहल की बॉल पर 33 रन बनाकर कैच आउट हो गए।  

कोहली ने राजस्थान के खिलाफ 29 रन बनाते ही 8000 रन बना लिए। इस सीजन विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा है। उन्होंने 14 मैचों में 64.36 की औसत और 155.60 के स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए हैं। कोहली के इस प्रदर्शन से वह ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे बने हुए हैं। दूर-दूर तक कोई बैटर उनके आसपास नहीं हैं। कोहली ने इस सीजन में 59 चौके और 37 छक्के जड़ दिए हैं। 

विराट कोहली का आईपीएल करियर
विराट कोहली ने अब तक 251 आईपीएल मैच खेले हैं। इसमें 38.69 की एवरेज और 131.95 की स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाए हैं। आईपीएल मैचों में विराट कोहली ने 8 शतक जड़े हैं। कोहली 55 बार अर्धशतक बना चुके हैं। विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन 2008 से लगातार खेल रहे हैं। यह उनका 17वां सीजन है। वह शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ रहे हैं।  

5379487