Ishan Kishan: 'ईशान किशन को वापसी करनी है तो...' राहुल द्रविड़ ने एक लाइन में बताया कैसे होगा विकेटकीपर का कमबैक

Ishan kishan
X
राहुल द्रविड़ ने बताया है कि ईशान किशन की कैसे टीम इंडिया में वापसी होगी
Rahul Dravid On Ishan Kishan Comeback: ईशान किशन की टीम इंडिया में कैसे वापसी होगी? हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ये बताया है।

नई दिल्ली। ईशान किशन आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम में नजर आए थे। विकेटकीपर बैटर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट शुरू होने से पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था और वो भारत वापस आ गए थे। हालांकि, बीसीसीआई ने उन्हें घऱ पर आराम करने के लिए रेस्ट दिया था। लेकिन, वो दुबई में पार्टी करते नजर आए थे।

ईशान की इस हरकत से हेड कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय टीम मैनेजमेंट काफी नाराज हो गया था और फिट होने के बावजूद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी मौका नहीं मिला था और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम में भी नहीं चुना गया और अबतक उनकी वापसी नहीं हो पाई है।

ईशान किशन के स्थान पर बतौर विकेटकीपर केएस भरत और ध्रुव जुरेल को पहले दो टेस्ट की टीम में जगह मिली थी। इसके बाद ये खबर आई थी कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ईशान को साफ कर दिया है कि अगर उन्हें दोबारा टीम में वापसी करनी है तो घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट जीतने के बाद जब राहुल द्रविड़ से ईशान की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पुरानी बात ही दोहराई।

वापसी के लिए ईशान को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा: द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने ईशान की वापसी से जुड़े सवाल पर दो टूक कहा, "उन्हें अगर टीम में सेलेक्शन का दावा पेश करना है तो फिर घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।" हम उनके संपर्क में हैं। हालांकि, मैनेजमेंट से साफ संदेश मिलने के बावजूद ईशान रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं। वो झारखंड टीम का हिस्सा भी नहीं है।

ईशान रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे
ईशान किशन ने झारखंड के लिए अपना लगातार 5वां रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेला है। ये विकेटकीपर बैटर इन दिनों क्या कर रहा है, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। झारखंड राज्य संघ जेएससीए के सचिव देबाशीष चक्रवर्ती को भी नहीं पता कि ईशान किशन कहां हैं?

JSCA को नहीं पता कि ईशान कहां
समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से देबाशीष ने कहा, "नहीं, ईशान ने हमसे संपर्क नहीं किया है या हमें अपनी उपलब्धता के बारे में कुछ बताया है। जब भी वह हमें बताएगा, वह प्लेइंग इलेवन में आ जाएगा।"

पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले, द्रविड़ ने कहा था कि ईशान ने खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं कराया है और जैसे ही वह ऐसा करेंगे, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। द्रविड़ ने कहा था कि ईशान किशन सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ईशान ने ब्रेक के लिए अनुरोध किया था, जिस पर हमने उन्हें साउथ अफ्रीका टूर के दौरान ब्रेक दिया था। उन्होंने अभी तक खुद को उपलब्ध नहीं कराया है। जब वह उपलब्ध होंगे, तो उन्हें टीम में आने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story