Samit Dravid: राहुल द्रविड़ के बेटे समित को मिला पहला कॉन्ट्रैक्ट, ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले बैटर की कप्तानी में खेलेंगे, जानें कितने पैसे मिलेंगे

Rahul Dravid Allrounder son samit gets his first contract
X
Rahul Dravid Allrounder son samit gets his first contract
Samit Dravid first T20 contract: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित को अपने क्रिकेट करियर का पहला कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है। उन्हें कॉन्ट्रैक्ट महाराजा ट्रॉफी KSCA टी20 लीग में मिला है। वो करुण नायर की कप्तानी में खेलेंगे।

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित को अपने क्रिकेट करियर का पहला कॉन्ट्रैक्ट मिला है। उन्हें ये कॉन्ट्रैक्ट महाराजा ट्रॉफी KSCA टी20 लीग में मिला है। पिछले सीजन की रनर अप टीम मैसुरु वॉरिय़र्स ने समित द्रविड़ को 50 हजार रुपये में अपने साथ जोड़ा है। समित ऑलराउंडर हैं। मध्य गति के गेंदबाज होने के अलावा वो मध्य क्रम में बल्लेबाजी भी करते हैं और कर्नाटक अंडर-19 टीम का हिस्सा थे, जिसने 2023-24 में कूच बिहार ट्रॉफी जीती थी और अलूर में लैंकशर टीम के खिलाफ मैच में KSCA इलेवन का प्रतिनिधित्व किया था।

मध्यम गति के तेज गेंदबाज और मध्यक्रम के बल्लेबाज, वह कर्नाटक अंडर-19 टीम का हिस्सा थे जिसने 2023-24 कूच बिहार ट्रॉफी जीती, और अलूर में लंकाशायर की टीम के खिलाफ तीन दिवसीय खेल में केएससीए इलेवन का प्रतिनिधित्व भी किया।

वॉरियर्स में समित द्रविड़ करुण नायर की कप्तानी में खेलेंगे। वॉरियर्स ने ऑलराउंडर के गौतम को 7.4 लाख रुपये और जे सुचित को 4.8 लाख रुपये में खरीदा, जबकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, जिन्होंने हाल ही में अपने बाएं प्रॉक्सिमल क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी करवाई है, को 1 लाख रुपये में खरीदा गया है।

नायर के नेतृत्व और कृष्णा की तेज गेंदबाजी, की वजह से मैसरु टीम के मजबूत होने की उम्मीद है। इस सीजन में मैसूर वारियर्स के लिए करुण नायर, कार्तिक सीए, मनोज भंडागे और अन्य जैसे अनुभवी और उभरते हुए प्रतिभाओं का मिश्रण शामिल है, साथ ही समित द्रविड़ का उल्लेखनीय समावेश भी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story