Paris Olympics: विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, रेसलिंग के फाइनल में पहुंचीं; दिन में 3 मुकाबले जीतीं

Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat in Wrestling Final
X
Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat in Wrestling Final
Paris Olympics Vinesh Phogat: भारतीय महिला रेसलर ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को 5-0 से हराया।

Paris Olympics Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन महिला रेसलिंग में विनेश फोगाट ने भारत का एक और पदक पक्का कर दिया। मंगलवार रात उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया। वह फाइनल में पहुंच गई हैं।

विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की रेसलर गुजमन लोपेज को 5-0 से हरा दिया। इस जीत से वह फाइनल में पहुंच गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत का एक और मेडल पक्का कर दिया है। विनेश ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला पहलवान भी बन गई हैं।

इससे पहले महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में विनेश ने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से हराया और सेमीफाइनल में शान से एंट्री मारी। गुजमैन पैन अमेरिकन गेम्स 2023 की गोल्ड मेडलिस्ट हैं। इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को 3-2 से हराया था। सुसाकी 4 बार की विश्व चैंपियन भी हैं और टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story