भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले माइंड गेम: 'कोहली का ईगो बड़ा है...', इंग्लिश पेसर ने विराट को लेकर कही बड़ी बात

Ollie Robinson
X
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Ollie Robinson on Virat Kohli: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोहली घमंडी हैं।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले, ही माइंड गेम शुरू हो गया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। रॉबिन्सन ने विराट को घमंडी बताया है और कहा है कि उनका ईगो बड़ा है।

रॉबिन्सन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "आप हमेशा बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं? और आप हमेशा बेस्ट प्लेयर को आउट करना चाहते हैं। कोहली उनमें से एक हैं। उनका ईगो बड़ा है और हम उससे खेलने की कोशिश करेंगे। खासतौर पर भारत हैं, जहां वो हमारे ऊपर हावी होना चाहेंगे और रन बनाना चाहेंगे। पहले भी हमारे बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली है।"

मेरे लिए भारत दौरा रहेगा अहम: रॉबिन्सन
इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने भारत दौरे को लेकर कहा, "अगर मौजूदा भारत दौरे पर मेरा प्रदर्शन अच्छा रहता है तो ये मेरे करियर के लिहाज से अच्छा रहेगा। मैं इस प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड की टीम में अपनी जगह पक्की कर पाऊंगा।"

रॉबिन्सन का ये पहला भारत दौरा है
बता दें कि रॉबिन्सन का भारत के खिलाफ दमदार रिकॉर्ड है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 4 टेस्ट में 21 विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट में कई बार भारत के खिलाफ 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। हालांकि, ये रॉबिन्सन का पहला भारत दौरा होगा। वो विराट को भी टेस्ट में तीन बार आउट कर चुके हैं। ऐसे में उनके और कोहली के बीच टेस्ट सीरीज में दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 25 से 29 जनवरी तक हैदराबाद में खेला जाएगा। कोहली भी अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने सेंचुरियन टेस्ट में अर्धशतक जमाया था। वहीं, केपटाउन टेस्ट की दोनों पारियों में 46 और 12 रन बनाए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story