Logo
Namibia Jan Nicol Loftie Eaton Fastest T20I Century: नामीबिया के 22 साल के बैटर जैन निकोल लॉफ्टी ने नेपाल के खिलाफ टी20 मैच में महज 33 गेंद में शतक ठोका। ये टी20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक है।

Jan Nicol Loftie Fastest T20I Century: नामीबिया के बैटर जैन निकोल लॉफ्टी (Jan Nicol Loftie) ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। निकोल ने नेपाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में महज 33 गेंद में शतक ठोक दिया। ये टी20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक है। जैन निकोल लॉफ्टी ने नेपाल के कुशल मल्ला का ही रिकॉर्ड तोड़ा है। कुशल ने एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ मुकाबले में महज 34 गेंद में सेंचुरी जमाई थी। अब मल्ला के सामने ही नामीबिया के जैन निकोल ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा है। 

निकोल लॉफ्टी 36 गेंद में 101 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के मारे। निकोल के इस तूफानी शतक की मदद से नामीबिया ने नेपाल के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे।

इस मुकाबले से पहले तक लॉफ्टी की पहचान तूफानी बल्लेबाज के तौर पर नहीं थी। उन्होंने इंटरनेशनल टी20 में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था और उनका औसत भी 15 का था।  

नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की थी। सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंजेन (19 गेंद में 20 रन) और मालन क्रूगर ( 48 गेंद में 59) ने पहले 6 ओवर में ही 36 रन ठोक डाले थे। वैन लिंजेन को करण केसी ने आउट किया। इसके बाद रोहित पाउडेल ने जेपी कोएट्जी और जैन फ्राइलिंक का विकेट हासिल किया। 

62 रन के स्कोर पर तीन विकेट के बाद लॉफ्टी बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने क्रूगर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 135 रन की शानदार साझेदारी की। नामीबिया की पारी के आखिरी ओवर में अविनाश बोहरा की गेंद पर लॉफ्टी आउट हो गए। मंगलवार को रिकॉर्ड शतक से पहले, लॉफ्टी-ईटन का टी20 में बल्लेबाजी रिकॉर्ड बेहद खराब था। उन्होंने 32 मैचों में 10.70 के मामूली औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 182 रन बनाए थे। 

टी20 में तीसरा सबसे तेज शतक साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर, रोहित शर्मा और चेक रिपब्लिक के सुदेश विक्रमाशेखरा के नाम है। इन तीनों बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल में 35 गेंद में सेंचुरी जमाई है। 

5379487