Logo
election banner
New Zealand vs Bangladesh 1st T20: बांग्लादेश ने नेपियर में खेले गए पहले टी20 में मेजबान न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया। ये बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में पहली टी20 जीत।

नई दिल्ली। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को नेपियर में खेले गए पहले टी20 में 5 विकेट से शिकस्त दी। ये बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में पहली टी20 जीत है। कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को वनडे में हराया था और अब टी20 में मात दी है। 

बांग्लादेश ने 135 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर मैच जीता। बांग्लादेश की जीत के हीरो विकेटकीपर लिटन दास रहे। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 36 गेंद में 42 रन की पारी खेली। बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही 3 टी20 की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, जो ओवरकास्ट कंडीशंस के हिसाब से सही साबित हुआ। 

न्यूजीलैंड के 20 रन पर 4 विकेट गिर गए थे
न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी। कीवी टीम ने 20 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। टिम सिफर्ट और ग्लेन फिलिप्स खाता तक नहीं खोल पाए थे। इसके बाद जिमी नीशम और मिचेल सैंटनर ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 31 गेंद में 41 रन की साझेदारी हुई। नीशम ने 48 और सैंटनर ने 23 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। 

लिटन दास ने बांग्लादेश को जिताया
बांग्लादेश की तरफ से शोरिफुल इस्लाम ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। उनके अलावा मेहदी हसन ने 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट झटके। मुस्तफिजुर रहमान को भी 2 विकेट मिले। 135 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। रोनी तालुकदार 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। उसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (19) भी पवेलियन लौट गए। सौम्य सरकार भी 22 रन बनाकर आउट हो गए। एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे से लिटन दास डटे रहे। उन्होंने 42 रन की नाबाद पारी खेल बांग्लादेश को जीत दिलाई। 

5379487