Logo
election banner
James Anderson: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है।

James Anderson: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है। इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव का विकेट चटकाया। एंडरसन ने अब तक 25 ओवर गेंदबाजी की है और 2.40 की इकॉनमी से 61 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इसके साथ ही उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। कोई भी गेंदबाज शायद ही अपने करियर में इस आंकड़े को छूना चाहेगा। दरअसल, एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने गेंदबाज बन गए हैं। 

एंडरसन ने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा

41 साल के जेम्स एंडरसन ने अपने करियर में अब तक 185 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 26.39 की औसत और 2.79 की इकॉनमी से 18370 से ज्यादा रन लुटाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज हैं। इस लिस्ट में दूसरे पर अनिल कुंबले (18355), तीसरे पर मुथैया मुरलीधरन (18180), चौथे पर शेन वॉर्न (17995) और 5वें पर स्टुअर्ट ब्रॉड (16719) हैं। 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: घरेलू मैदान पर रवींद्र जडेजा ने ठोका शतक, कपिल देव के इस खास क्लब में हुई एंट्री

करियर में सर्वाधिक रन देने वाले गेंदबाज

  • 18370* - जेम्स एंडरसन
  • 18355 - अनिल कुंबले
  • 18180 - मुथैया मुरलीधरन
  • 17995 - शेन वार्न
  • 16719 - स्टुअर्ट ब्रॉड

जेम्स एंडरसन के पास इतिहास रचने का मौका
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने करियर में अब तक खेले 185 टेस्ट की 344 पारियों में 696 विकेट चटकाए हैं। राजकोट में अगर वह 4 शिकार और करते हैं तो टेस्ट इतिहास में 700 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। इस सूची में पहले पर मुथैया मुरलीधरन (800) और दूसरे पर शेन वॉर्न (708) हैं। इसके अलावा एंडरसन के पास टेस्ट इतिहास में 700 विकेट चटकाने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने का भी मौका है।

ये भी पढ़ें: NZ vs SA 2nd Test: केन विलियमसन ने रचा इतिहास, एक साथ बना दिए कई रिकॉर्ड

jindal steel Ad
5379487