Team India: सुपर-8 मैच से पहले टीम इंडिया की मस्ती, VIDEO; बारबाडोस में Beach पर खेला वॉलीबाल 

Indian Cricketrs Play Volleyball In Barbados Beach
X
विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह समेत बाकी भारतीय खिलाड़ियों ने समुद्र किनारे वॉलीबॉल खेला।
Indian Cricket Team: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बीच पर जमकर मस्ती की। सुपर-8 के मुकाबले से पहले खिलाड़ी रिलैक्स मूड़ में दिखें।

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप के सुपर-8 में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया अगले मैच के लिए वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में पहुंच गई। सोमवार को खिलाड़ी रिलैक्स मूड में समुद्र किनारे बीच पर पहुंचे और यहां जमकर वॉलीबाल खेला। इस दौरान खिलाड़ी कैप्री में दिखें। BCCI ने एक्स पर खिलाड़ियों का वॉलीबाल खेलते वीडियो पोस्ट किया।

आपको बता दें कि भारतीय टीम का सुपर-8 में पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होना है। इस मैच से पहले खिलाड़ी खुद को रिलैक्स कर रहे हैं। 22 जून को भारत का दूसरा मैच बांग्लादेश से होगा। भारत को सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। यह मैच 24 जून को खेला जाएगा। इससे पहले 2023 में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप के फाइनल में बुरी तरह हराया था। लिहाजा भारतीय टीम इस बार कंगारू टीम से उस हार का बदला लेना चाहेगी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को पहले पूल की टॉप-2 टीमों में शामिल होना पड़ेगा। यानी जीत के अंक के साथ अच्छा रनरेट भी इसमें मैटर करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story