IND vs USA: भारत-अमेरिका मैच में बारिश हुई तो बनेंगे नए समीकरण, इस टीम को होगा नुकसान 

IND vs USA 25th Match Rain Could Stopped Play
X
IND vs USA 25th Match Rain Could Stopped Play
IND vs USA, T20 WC 2024: भारत और अमेरिका के बीच होने वाले अहम मैच में बारिश का अनुमान जताया गया है।

IND vs USA, T20 WC 2024: टी20 विश्वकप 2024 में आज भारत और अमेरिका के बीच दिलचस्प मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें मैच को जीतकर सुपर-8 के लिए क्वॉलीफाई करना चाहेगी। लेकिन, इस मैच में बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच के दौरान हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। ऐसे में आपके मन में आएगा कि अगर मैच के दौरान हुई और मैच ड्रॉ होता है कि किस टीम को फायदा होगा और किसे नुकसान

एशियाई टीम को होगा बड़ा नुकसान
ग्रुप ए में भारत 1.455 के रन रेट से पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर अमेरिका का रन रेट 0.626 का है। अगर बारिश होती है और मैच ड्रॉ होता है कि दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के 5-5 अंक हो जाएंगे, जबकि रन रेट में दोनों टीमों की स्थिति पहले जैसी ही बनी रहेगी।

इसे भी पढ़ें: India vs USA: पहली बार भारत और अमेरिका में क्रिकेट मैच, टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान को मिलेगी संजीवनी

वहीं, भारत अगले मैच में आयरलैंड को हराकर सुपर-8 के लिए क्वॉलीफाई कर सकता है। ऐसा ही काम अमेरिका भी कर सकता है। इससे ये दोनों टीमें सुपर 8 में चली जाएंगी, लेकिन चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का विश्वकप से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story