IND vs SL Highlights: हार के करीब पहुंचकर भारत ने जीती बाजी, रिंकू-सूर्या ने पलटा गेम; सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया

IND vs SL 3rd T20 Highlights
X
IND vs SL 3rd T20 Highlights
भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेला गया तीसरा टी20 बेहद रोमांचक रहा। 18 ओवर तक मैच लंका के पक्ष में था। आखिरी के 2 ओवर में भारत ने पूरी बाजी पलट दी। सुपर ओवर में जीत दर्ज की।

IND vs SL Highlights: भारत ने श्रीलंका को तीसरा टी20 मुकाबले में हरा दिया। मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ। सुपर ओवर में श्रीलंका 2 रन ही बना पाई। इस लक्ष्य को भारत ने एक गेंद पर चौका मारकर हासिल कर लिया। इससे पहले श्रीलंकाई टीम भारत के 138 रन के लक्ष्य के सामने 137 रन ही बना पाई। आखिरी के 2 ओवर्स में रिंकू सिंह और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 2-2 विकेट लेकर मैच का पांसा पलट दिया।

रिंकू का बेहतरीन ओवर

भारतीय टीम श्रीलंका के सामने 20 ओवर में 137 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। 3 अहम विकेट जल्दी गिर गए। यशस्वी जायसवाल, संजु सैमसन और रिंकू सस्ते में आउट होकर चलते बने। इस दौरान शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा। कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने टिकने की कोशिश की, लेकिन वह भी सस्ते में आउट हो गए। शुभमन गिल (39) और रियान पराग (26) ने कुछ रन बनाए। इससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। आखिरी के ओवरों में वाशिंगटन सुंदर ने कुछ हाथ दिखाए। उन्होंने 25 रन बनाए।

इधर, श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। पहला विकेट रवि बिश्नोई ने गिराया। उन्होंने पथुम निशांका को रियान पराग के हाथों कैच कराया। इससे पहले मोहम्मद सिराज की गेंद पर संजु सैमसन ने विकेट के पीछे आसान कैच टपका दिया। कुशल मेंडिस 43 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए वानिंदू हसरंगा 3 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने। इसकी अगली ही बॉल पर कप्तान चरिथ असलंका भी आउट हो गए। वह विकेट के पीछे कैच आउट हुए। इसके बाद रिंकू सिंह को बॉल थमाई गई। उन्हें सेट बैटर कुशल परेरा का विकेट निकाला। इसके बाद रमेश मेंडिस को आउट किया।

20वें ओवर में सूर्या चमके

वहीं, आखिरी ओवर कप्तान सूर्यकुमार यादव गेंदबाजी करने आए। उन्होंने भी 2 विकेट निकाले। पहले कामेंदू मेंडिस को आउट किया। इसके बाद महेश तीक्ष्णा को विकेट के पीछे आउट किया। श्रीलंका को आखिरी बॉल पर जीत के लिए 3 रन बनाने थे, लेकिन वह 2 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया।

सुपर ओवर: सूर्या ने जड़ा जीत का चौका

इस मैच के लिए भारतीय टीम में 4 बदलाव किए गए। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत को आराम दिया गया। वहीं, आउटफील्ड गीली होने के चलते मैच में करीब एक घंटे की देरी हुई। इससे पहले भारत दो मैच जीत चुकी है। टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि तीसरा और आखिरी मैच जीतकर टीम टी20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दे। इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज 2 अगस्त से शुरू होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story