Logo
election banner
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच 28 रन से हारी चुकी भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करने पर होगी। दूसरी ओर इंग्लिश टीम अपनी बढ़त में इजाफा करना चाहेगी। विशाखापत्तनम के मैदान पर भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है। टीम ने इस मैदान पर अब तक खेले सभी टेस्ट मैच जीते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि भारत ने विशाखापत्तनम में सभी टेस्ट 200 से ज्यादा रन से जीते हैं।

इंग्लैंड को 246 रन से दी थी मात
भारत ने विशाखापत्तनम के मैदान पर अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। नवंबर 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट को भारतीय टीम ने 246 रन से जीता था। पहली पारी में भारत ने चेतेश्वर पुजारा (119), कोहली (167) के शतक और रवींद्र जडेजा (58) के अर्धशतक की बदौलत 455 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम 255 रन पर ढेर हो गई थी। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 सफलताएं प्राप्त की थीं। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 204 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड टीम 158 रन पर सिमट गई थी। 

दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हराया था
अक्टूबर 2019 में भारतीय टीम ने इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से परास्त किया था। भारत ने अपनी पहली पारी 502 रन पर घोषित कर दी थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी 323/4 के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी थी। जवाब में प्रोटियाज टीम 191 रन पर सिमट गई थी। भारत की ओर से पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने 215 और रोहित शर्मा ने 176 रन बनाए थे। साथ ही दूसरी पारी में भी रोहित (127) ने सेंचुरी जड़ी थी। शानदार बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। 

5379487