IND vs PAK T20 World cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को झटका, स्टार ऑलराउंडर चोटिल, अमेरिका के खिलाफ मैच से बाहर

Imad wasim
X
भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है।
IND vs PAK T20 World cup: भारत के खिलाफ 9 जून को होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। इमाद वसीम चोटिल हो गए हैं। वो अमेरिका के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे।

IND vs PAK T20 World cup: टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 9 जून को होनी है। इस मुकाबले से पहले भी पाकिस्तान को बड़ा झटका है। पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम चोटिल हो गए हैं और 6 जून (गुरुवार) को अमेरिका के खिलाफ ओपनिंग मैच में नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान को तीन दिन बाद ही भारत से भी भिड़ना है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए इमाद का चोटिल होना अच्छी खबर नहीं है।

अमेरिका के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में इमाद की अनुपलब्धता की पुष्टि करते हुए कप्तान बाबर आजम ने कहा, "इमाद वसीम साइड स्ट्रेन से पीड़ित हैं, जिसका मतलब है कि वह हमारे शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे।" इमाद को मांसपेशियों में खिंचाव है। उनकी चोट कितनी गहरी है, फिलहाल इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन, उनके भारत के खिलाफ खेलने को लेकर भी संदेह है। क्योंकि दो दिन के अंदर उनका मैच फिट होना मुश्किल लग रहा। हालांकि, बाबर को उम्मीद है कि ऑलराउंडर टी20 विश्व कप के बाकी मैचों में भी खेलेंगे।

बाबर ने कहा, "हालांकि इमाद पहला मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह बाकी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।" इमाद की गैरहाजिरी से अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। पाकिस्तान को 9 जून को अपने दूसरे मुकाबले में भारत का सामना करना है। ये मैच भी न्यूयॉर्क में ही खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम यही दुआ कर रही होगी कि उस मैच से पहले इमाद फिट हो जाएं।

पाकिस्तान का टी20 विश्व कप 2024 का स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story