Logo
election banner
प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा और फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा रणजी ट्रॉफी के अपने पहले सीजन में बल्ले से सनसनीखेज फॉर्म में रहे हैं।

Agni Chopra created history: 12th फेल के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा और फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा रणजी ट्रॉफी के अपने पहले सीजन में बल्ले से सनसनीखेज फॉर्म में रहे हैं। 25 वर्षीय बल्लेबाज ने मिजोरम के लिए खेलते हुए अपने पहले सीजन में लगातार 5 शतक बनाकर रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड बनाया। अनुपमा चोपड़ा ने अग्नि के विश्व रिकॉर्ड के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने 'प्राउड मॉम' लिखा है।

मेघालय के खिलाफ जड़ा शतक
अग्नि ने मेघालय के खिलाफ अपने चौथे प्रथम श्रेणी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए केवल 90 गेंदों पर 105 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 4 छक्के लगे। इस शानदार प्रदर्शन ने मिजोरम की पहली पारी में 359 रनों का मजबूत स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाई। अग्नि ने अपने करियर में अब तक 4 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान 8 पारियों में उन्होंने 95.87 की औसत और 111.80 की स्ट्राइक रेट से 767 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी में उनके नाम 5 शतक के साथ ही 1 अर्धशतक भी दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 101 चौके और 19 छक्के भी लगाए हैं।

4 मुकाबलों में सेंचुरी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज
बता दें कि अग्नि प्रथम श्रेणी क्रिकेट के शुरुआती 4 मुकाबलों में सेंचुरी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सिक्किम के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 166 और 92 रन की पारी खेली थी। उसके बाद उन्होंने नगालैंड के खिलाफ 166 और 15 रन, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 114 और 10 रन बनाए। अब मेघालय के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 90 गेंदों पर 105 और दूसरी पारी में 71 गेंदों पर 101 रन जड़े हैं। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि अग्नि ने यह रन कमजोर टीमों के विरुद्ध बनाए हैं। हालांकि, उनकी पारी में निरंतरता और स्किल देखने को मिली है। 

अन्य प्रारूपों में अग्नि का प्रदर्शन
अन्य प्रारूपों में अग्नि के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 7 लिस्ट ए मुकाबलों में अब तक 1 अर्धशतक की बदौलत 174 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 24.85 की और स्ट्राइक रेट 65.90 की रही है। इसके अलावा 7 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 33.42 की औसत और 150.96 की स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनके नाम 2 अर्धशतक हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 94 रन है। 

5379487