Logo
David Warner: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पर्थ में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने तूफानी बल्लेबाजी की। कंगारू सलामी बल्लेबाज ने 165.31 की स्ट्राइक रेट से 49 गेंदों पर 81 रन बनाए।

David Warner: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पर्थ में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने तूफानी बल्लेबाजी की। घर पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे कंगारू सलामी बल्लेबाज ने 165.31 की स्ट्राइक रेट से 49 गेंदों पर 81 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए। मुकाबले में 14 रन बनाते ही वॉर्नर (David Warner) ने इतिहास रच दिया। वह टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले दूसरे कंगारू बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 क्रिकेट में 12000 रनों के आंकड़े को छू लिया है। साथ ही उनकी विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाबर आजम के खास क्लब में भी एंट्री हो गई है।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: गुजराती व्यंजनों से हो रही भारतीय टीम की खातिरदारी, परोसे गए ये पकवान; देखें मेन्यू

टी20 में 3000 रन बनाने वाले बने दूसरे कंगारू बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में 14 रन बनाते ही डेविड वार्नर (3067) के टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे हो गए। इसके साथ ही वह इस प्रारूप में 3000 रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले एरोन फिंच ने टी20 इंटरनेशनल में 3120 रन बनाए थे। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। विराट ने 117 मैच की 109 पारियों में 4037 रन बनाए हैं। सूची में दूसरे पर रोहित शर्मा (3974), तीसरे पर बाबर आजम (3698), चौथे पर मार्टिन गुप्टिल (3531), 5वें पर पॉल स्टर्लिंग (3438), छठे पर एरोन फिंच (3120) और 7वें पर डेविड वॉर्नर (3067) हैं। 

गेल के क्लब में शामिल हुए वॉर्नर
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 48 रन बनाते ही डेविड वॉर्नर (David Warner) के टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे हुए। इसके साथ ही वह दूसरे सबसे कम पारियों में 12000 टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस सूची में टॉप पर क्रिस गेल हैं। गेल ने 12000 टी20 रन बनाने के लिए 343 पारियों का सहारा लिया था। लिस्ट में तीसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स हैं, जिन्होंने 432 पारियों में 12000 टी20 रन बनाए थे। 

टी20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

  • 110 - क्रिस गेल
  • 109 - डेविड वार्नर
  • 99- विराट कोहली
  • 92- बाबर आजम
  • 86 - जोस बटलर
  • 85 - एरोन फिंच
  • 83 - एलेक्स हेल्स
  • 82-शोएब मलिक
  • 81 - रोहित शर्मा

ये भी पढ़ें: ICC Player Of The Month Award: गाबा के हीरो ने जीता साल का पहला प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, IPL में भी आएगा नजर

5379487