WI vs ENG: बेन स्टोक्स का कारनामा! इंग्लैंड के लिए जड़ दिया सबसे तेज अर्धशतक; वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा 

ENG vs WI
X
ENG vs WI
ENG vs WI: इंग्लैंड को वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 टेस्ट की सीरीज 3-0 से जीत ली। 

ENG vs WI: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया।

42 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
स्टोक्स ने महज 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिससे उन्होंने इयान बॉथम के 1981 में भारत के खिलाफ दिल्ली में बनाए 28 गेंदों के अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ओपनिंग क्यों उतरे स्टोक्स?
33 वर्षीय स्टोक्स को पारी की शुरुआत करने का मौका मिला, क्योंकि जैक क्रॉले के दाहिने हाथ की उंगली में चोट लगने के कारण स्कैन कराना पड़ा था। इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 82 रनों की जरूरत थी और स्टोक्स ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने 57 रन बनाए जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे। इंग्लैंड ने 7.2 ओवर में बगैर विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया।

मिस्बाह का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके।
एक समय स्टोक्स 18 गेंदों पर 41 रन बना चुके थे और वह पाकिस्तान के मिसबाह-उल-हक के 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 21 गेंदों के अर्धशतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story