Logo
election banner
BAN vs ZIM T20 Series: बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज की मेजबानी करेगी। दोनों देशों के बीच 3 मई से पांच टी20 की सीरीज खेली जाएगी।

नई दिल्ली। बांग्लादेश मई महीने में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 सीरीज की मेजबानी करेगा। ये सीरीज 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले होगी। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज 3 मई से चट्टोग्राम में होगा। पहले तीनों मैच यहीं खेले जाएंगे। वहीं, आखिरी दो टी20 ढाका में खेले जाएंगे। इस सीरीज के आयोजन के पीछे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की सोच साफ है। वो टी20 विश्व कप से पहले अपनी कमियों को दूर कर लेना चाहता है। 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2025 तक रीशेड्यूल करने का विकल्प चुना है। यह 2018 के बाद से दोनों टीमों के बीच पहली टेस्ट सीरीज है। टी20 में बांग्लादेश का जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। बांग्लादेश ने जिम्बाव्बे के खिलाफ 20 में से 13 टी20 जीते हैं जबकि 7 में उसे हार मिली है। हालांकि, दोनों देशों के बीच जुलाई 2022 में हरारे में हुई पिछली टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 2-1 से हराया था। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश का पहला मुकाबला 8 जून को श्रीलंका से डलास में होगा। ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज की अहमियत बहुत बढ़ जाती है। बांग्लादेश की टीम टी20 विश्व कप में ग्रुप-डी में है। ये एक तरह से ग्रुप ऑफ डेथ है। क्योंकि इस ग्रुप में बांग्लादेश के अलावा, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल शामिल हैं। 

दूसरी ओर, 2024 टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन से चूकने के बावजूद, जिम्बाब्वे भविष्य पर अपनी नजरें गड़ाए हुए है, खासकर 2027 वनडे विश्व कप के सह-मेजबान के रूप में। 

जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल:

पहला T20I: 3 मई, 2024

दूसरा T20I: 5 मई, 2024

तीसरा T20I: 7 मई, 2024 (चट्टोग्राम में पहले तीन मैच)

चौथा T20I: 10 मई, 2024

पांचवां T20I: 12 मई, 2024 (ढाका में आखिरी दो मैच)

5379487