WPL 2026 (Match-3): मुंबई ने दिल्ली को 196 रन का टारगेट दिया, सिवर-ब्रंट की फिफ्टी, हरमनप्रीत ने 74 रन बनाए; नंदिनी को 2 विकेट

wpl 2026 match 3 mumbai vs delhi
X

डीवाई पाटिल स्टेडियम में DC vs MI मुकाबला। जेमिमा रोड्रिग्स ने कप्तानी डेब्यू पर टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

WPL 2026 DC vs MI: हरमनप्रीत कौर के नाबाद 74 और नैट सिवर-ब्रंट की 9वीं फिफ्टी से मुंबई ने दिल्ली को 196 रन का लक्ष्य दिया।

मुंबई इंडियंस (MI) ने WPL 2026 के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को जीत के लिए 196 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया। डॉ. डी. वाई. पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में दिल्ली की नई कप्तान जेमिमाह रॉड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।

मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 42 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए (8 चौके और 3 छक्के लगाए), जबकि नैट सिवर-ब्रंट ने 46 गेंदों पर 70 रन की आतिशी पारी खेली (13 चौके)।

यह इस सीजन में नैट की 9वीं अर्धशतक थी। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी हुई, जिसने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। अंतिम ओवरों में हरमनप्रीत ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में ही 19 रन ठोक डाले।

दिल्ली की ओर से डेब्यू कर रही नंदनी शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके। पारी के बाद दिल्ली की ओपनिंग जोड़ी लिजेल ली (5 रन) और शेफाली वर्मा (0 रन) क्रीज पर उतरी। मुंबई की तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने पहला ओवर डाला, और 1 ओवर के बाद दिल्ली बिना कोई विकेट गंवाए 5 रन बना चुकी थी।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली इस बड़े लक्ष्य का पीछा कर पाती है या मुंबई की गेंदबाजें जीत दर्ज कराती हैं!


दिल्ली कैपिटल्स:

शैफाली वर्मा, लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), लिजेल ली (विकेटकीपर), मारिजाने कैप, निकी प्रसाद, चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी, नंदनी शर्मा

मुंबई इंडियंस:

अमेलिया केर, जी कमलिनी (विकेटकीपर), नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, शबनम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story