सबसे बड़ा सवाल: महेंद्र सिंह धोनी IPL का अगला सीजन खेलेंगे या नहीं? बोले- अलविदा नहीं कह रहा, लेकिन...

MS DHONI NEWS
X

MS DHONI NEWS

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी IPL का अगला सीजन खेलेंगे या नहीं? रविवार (25 मई) को दिए उनके एक बयान से सस्पेंस बढ़ गया है। जाने MS धोनी ने ऐसा क्या कहा..?

Mahendra Singh Dhoni News: गुजरात टाइटन्स पर 83 रन की शानदार जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी ने मैच के बाद बयान दिया, जो उनके भविष्य को लेकर जारी अटकलों को फिर से हवा दे गया है।

धोनी ने कहा, 'यह अच्छा है। मैं यह नहीं कहूंगा कि आज का खेल हाउसफुल था। हमारा सीजन अच्छा नहीं रहा, लेकिन आज का प्रदर्शन उन बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक था। हमने सीजन में कैचिंग में बहुत अच्छा नहीं किया, लेकिन आज हमने अच्छी फील्डिंग की।'

एमएस धोनी ने अपने भविष्य पर बात करते हुए स्पष्ट किया कर दिया कि वे जल्दबाज़ी में कोई फैसला नहीं लेने वाले। उन्होंने कहा-'मेरे पास निर्णय लेने के लिए 4-5 महीने हैं, कोई जल्दी नहीं है। शरीर को फिट रखना ज़रूरी है। आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। अगर खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर रिटायर होने लगें, तो कई तो 22 की उम्र में ही रिटायर हो जाएंगे।'

महेंद्र सिंह धोनी ने आगे कहा, 'मैं रांची वापस जाऊंगा और कुछ बाइक राइड का आनंद लूंगा। मैं यह नहीं कह रहा कि मैं खत्म हो गया हूं, और न ही यह कह रहा कि मैं वापस आऊंगा। मेरे पास सोचने का समय है और मैं निर्णय लेकर आपको बताऊंगा।'


कुछ खामियां हैं जिन्हें दूर करना होगा
धोनी ने अपनी टीम की रणनीति और चिंताओं पर भी बात की। बताया, सीजन की शुरुआत में चेन्नई में चार मैच हुए। हमने बाद में बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन मुझे लगा कि पहले पारी में विकेट बेहतर था। बल्लेबाजी को लेकर कुछ चिंताएं रहीं। हम रन तो बना सकते हैं, लेकिन कुछ खामियां हैं जिन्हें दूर करना होगा।'

रुतुराज गायकवाड़ को सलाह
टीम के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को लेकर धोनी ने कहा, 'रुतुराज को अगले सीजन में बहुत कुछ लेकर चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।'

धोनी ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
धोनी ने अंत में मुस्कराते हुए दिलचस्प किस्सा भी सुनाया। कहा, 'मैं आखिरी सीट पर बैठता हूं और आंद्रे सिद्धार्थ मेरे बगल में बैठते हैं। वह मुझसे 25 साल छोटा है, इससे मुझे लगता है कि मैं बूढ़ा हो गया हूं।'

प्रशंसकों को फैसले का इंतजार
धोनी के इस बयान ने उनके संन्यास को लेकर अटकलें और गहरा दी हैं, लेकिन उन्होंने फिलहाल सब्र रखने और सही समय पर फैसला लेने की बात कही है। CSK और उनके प्रशंसक अब आने वाले महीनों में उनके फैसले का इंतजार करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story