वरुण चक्रवर्ती ने क्यों छोड़ा आर्किटेक्चर: एक क्लाइंट के 'मास्टर-बेडरूम' का जिक्र कर किया शॉकिंग खुलासा

वरुण चक्रवर्ती ने आर्किटेक्चर छोड़ने की दिलचस्प वजह बताई है।
टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी आर्किटेक्चर की नौकरी के दिनों का एक बेहद मजेदार लेकिन हैरान कर देने वाला किस्सा साझा किया है। एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि कैसे एक चेन्नई के क्लाइंट के साथ हुए अनुभव ने उन्हें आर्किटेक्चर छोड़कर क्रिकेटर बनने का फैसला करने पर मजबूर किया।
ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस शो में गौरव कपूर से बातचीत में वरुण ने कहा कि आर्किटेक्चर के शुरुआती दिनों में उन्हें बहुत कम वेतन मिलता था। उन्होंने बताया, 'अगर आप जूनियर आर्किटेक्ट हैं तो ज्यादा से ज्यादा 20 हजार मिलते हैं। 10-15 साल बाद भी 60000 से ऊपर नहीं जाते जब तक आप खुद की फर्म शुरू न करें।'
वरुण ने आर्किटेक्चर छोड़ने की वजह बताई
उन्होंने आगे बताया कि एक दिन चेन्नई में एक 15वीं मंज़िल पर इंटरियर डिजाइन का काम कर रहे थे। वहां मजदूरों ने नीचे जाने में दिक्कत होने के कारण एक कमरे को पॉटी प्लेस बना लिया था। वरुण को पहले वो कमरा साफ करवाना पड़ा और फिर काम पूरा करना पड़ा।
पैसे मांगे तो मिली वरुण को गाली
जब काम खत्म हुआ और वरुण अपने बाकी 20% पेमेंट के लिए क्लाइंट के पास गए, तो उसने कह दिया, 'मैंने जितना देना था दे दिया।' इस पर वरुण ने गुस्से में कहा कि सर, मुझे लगा आपका घर गंदगी से भरा है लेकिन असल में तो आप ही गंदगी से भरे हैं। यह सुनकर वहां सन्नाटा छा गया। वरुण ने कहा कि उस दिन उन्हें समझ आया कि आर्किटेक्चर इंडस्ट्री कितनी कठोर है और यही पल उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट बन गया।
आर्किटेक्ट से बने टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर
26 साल की उम्र में वरुण ने क्रिकेट को फुल-टाइम करियर बनाने का फैसला किया और आज वो भारत के नंबर 1 टी20 गेंदबाज हैं। हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2025 में उन्होंने 6 मैचों में 7 विकेट झटके, औसत 20.42 रहा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/29 रहा। उनकी मिस्ट्री स्पिन ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
