ind vs eng: भारत को हराने के लिए इंग्लैंड ने चली चाल, 776 विकेट लेने वाले दिग्गज को टीम से जोड़ा

ind vs eng: भारत को हराने के लिए इंग्लैंड ने चली चाल, 776 विकेट लेने वाले दिग्गज को टीम से जोड़ा
X
england cricket team: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को भारत के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज से पहले स्पेशलिस्ट स्किल्स कंसल्टेंट नियुक्त किया। इंटरनेशनल क्रिकेट से दिसंबर 2024 में रिटायर हुए साउदी ने 776 विकेट लिए हैं।

england cricket team: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को स्पेशलिस्ट स्किल्स कंसल्टेंट नियुक्त किया है। साउदी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ उनके समर शेड्यूल में मौजूद रहेंगे, जिसमें जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 टेस्ट, वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज और भारत के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज शामिल है।

साउदी इंग्लैंड की टीम के साथ 22 मई से नॉटिंघम में जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते टेस्ट से जुड़ेंगे। इसके बाद वह नए व्हाइट-बॉल कप्तान हैरी ब्रूक के नेतृत्व में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और 3 टी20 की सीरीज में टीम की मदद करेंगे। इस सीजन का सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज, जिसमें साउदी भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को अपनी सलाह और अनुभव बांटेंगे।

टिम साउदी ने दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने अपने करियर में 107 टेस्ट, 161 वनडे और 126 टी20 खेले और कुल मिलाकर 776 विकेट झटके। वह न्यूजीलैंड के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। साउदी को उनकी शानदार सीम और स्विंग गेंदबाजी और रणनीतिक समझ के लिए जाना जाता है।

साउदी का इंग्लिश टीम के साथ जुड़ना खास इसलिए है क्योंकि इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी में निरंतरता की कमी रही है। साउदी की मौजूदगी युवा गेंदबाजों को नई दिशा देने का काम करेगी और भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सीरीज में असरदार साबित हो सकती है। अपने कोचिंग कार्यकाल के बाद साउदी इंग्लैंड की घरेलू टी20 लीग The Hundred में बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से खेलते नजर आएंगे।

इंग्लैंड का शेड्यूल (2025)

  • 22-25 मई- जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट (ट्रेंट ब्रिज)
  • 29 मई, 1 जून, 3 जून- वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे
  • 6, 8, 10 जून-वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20
  • 20 जून-4 अगस्त-भारत के खिलाफ पांच टेस्ट (हेडिंग्ले से शुरू होकर ओवल पर फिनाले)
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story