AUS vs WI T20: टिम डेविड का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 26 गेंद पहले रौंदा; सीरीज पर कब्जा

टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज टी20 मैच में 35 गेंदों में शतक लगाते हुए – नाबाद 102 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
X

वार्नर पार्क में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड रनों की बारिश कर दी, उन्होंने 35 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाकर मैच पलट दिया।

टिम डेविड ने 35 गेंदों में टी20I सेंचुरी लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 214 रन का टारगेट 15.4 ओवर में दिलाया। वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया।

AUS vs WI T20: वार्नर पार्क में शनिवार को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐसी तबाही देखने को मिली, जिसने "चेज" शब्द के मायने ही बदल दिए। ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज के विशाल 214 रनों के लक्ष्य को मात्र 15.4 ओवर में 6 विकेट से हासिल कर लिया। इस्सके साथ पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त अंदाज़ में शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (36 गेंद में 62 रन) और कप्तान शाई होप (57 गेंद में नाबाद 102 रन) ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी कर स्टेडियम में जोश भर दिया।

होप की पारी में ताकत, तकनीक और धैर्य का अद्भुत संतुलन देखने को मिला। रदरफोर्ड और पॉवेल के तेज़ रन जोड़ने से वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 214/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जंपा (1/51) और एलिस (1/37) बुरी तरह महंगे साबित हुए।

ऑस्ट्रेलिया की डगमगाती शुरुआत, फिर आया टिम डेविड का तूफान

215 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत डगमगाई। मैक्सवेल ने 7 गेंदों पर 20 रन जरूर बनाए, लेकिन रन आउट हो गए। मार्श (22), इंग्लिस (15) और ग्रीन (11) सस्ते में लौट गए और स्कोर 87/4 हो गया। वहां से ऐसा लगा कि मैच वेस्टइंडीज की ओर जा सकता है।

लेकिन तभी मैदान पर आए टिम डेविड और पूरा मैच पलट गया। डेविड ने मात्र 37 गेंदों में नाबाद 102 रन ठोक दिए, जिसमें 6 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट रहा 275.68। मिशेल ओवेन (16 गेंद में नाबाद 36) ने उनका शानदार साथ निभाया और दोनों ने 128 रनों की नाबाद साझेदारी कर मैच खत्म कर दिया। डेविड ने 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया का सबसे तेज़ शतक बन गया।

शाई होप का शतक फीका, टिम डेविड बने मैच के नायक

वेस्टइंडीज के लिए शाई होप की शतकीय पारी भी नाकाफी रही, क्योंकि टिम डेविड के बल्ले से निकली आग ने सबकुछ झुलसा दिया। डेविड की यह पारी न केवल मैच विजेता साबित हुई, बल्कि टी20 इतिहास की यादगार पारियों में शामिल हो गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने न सिर्फ सीरीज पर कब्जा जमाया, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को भी एक अद्भुत प्रदर्शन का तोहफा दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story