Mustafizur Rahman: 'बांग्लादेश में IPL का लाइव टेलिकास्ट बैन हो...' मुस्तफिजुर विवाद पर स्पोर्ट्स एडवाइजर का पलटवार

sports advisor on mustafizur rahman kkr controversy
X

बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार ने देश में आईपीएल का प्रसारण रोकने की मांग की। 

KKR-Mustafizur Controversy: कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद बांग्लादेश में नाराजगी है। देश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण को बंद करने की मांग की है।

KKR-Mustafizur rahman Controversy: कोलकाता नाइट राइडर्स और मुस्तफिजुर रहमान विवाद के बाद भारत और बांग्लादेश क्रिकेट रिश्तों में तनाव और गहरा गया। बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नज़रुल ने देश में इंडियन प्रीमियर लीग के लाइव टेलिकास्ट पर रोक लगाने की मांग की। उनका कहना है कि अगर बांग्लादेशी क्रिकेटरों का अपमान होगा, तो उसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

दरअसल, बीसीसीआई ने हालिया घटनाक्रम का हवाला देते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज करने के निर्देश दिए थे। मुस्तफिजुर को पिछले महीने हुए ऑक्शन में केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था और वह आईपीएल 2026 में खेलने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी थे। इस फैसले के बाद बांग्लादेश में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

आसिफ नज़रुल ने सोशल मीडिया पर सख्त शब्दों में रहमान को हटाने का विरोध किया। उन्होंने बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से आईपीएल का प्रसारण रोकने का अनुरोध किया। उन्होंने लिखा कि अगर बांग्लादेशी क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों का अपमान किया जाएगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मामला यहीं नहीं रुका। नज़रुल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से संपर्क कर समर्थन मांगे और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेन्यू बदलने की मांग करे। वर्ल्ड कप अगले महीने शुरू होना और बांग्लादेश के सभी चार ग्रुप मैच भारत में तय हैं- तीन कोलकाता और एक मुंबई में।

नज़रुल का कहना है कि मौजूदा हालात में बांग्लादेशी टीम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'अगर एक बांग्लादेशी क्रिकेटर, कॉन्ट्रैक्ट में होने के बावजूद भी भारत में नहीं खेल सकता, तो बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत जाकर खुद को सुरक्षित कैसे महसूस करेगी?' उन्होंने BCB को औपचारिक तौर पर आईसीसी से अनुरोध करने को कहा है कि बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में कराए जाएं।

गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सह-मेजबान हैं। सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के सभी मैच पहले से ही श्रीलंका में तय किए गए हैं। हालांकि,टूर्नामेंट शुरू होने में अब सिर्फ एक महीना बचा है।ऐसे में वेन्यू बदलने की संभावना कम ही मानी जा रही है। फिलहाल, केकेआर–मुस्तफिजुर विवाद ने आईपीएल से लेकर विश्व कप तक क्रिकेट के गलियारों में हलचल मचा दी है और अब सभी की नजर आईसीसी के रुख पर टिकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story