icc odi rankings: स्मृति मंधाना फिर वनडे में नंबर-1, 6 साल बाद हासिल किया मुकाम

Smriti mandhana T20I rankings
X

Smriti mandhana T20I rankings: स्मृति मंधाना ने टी20 रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई।

icc odi rankings: भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना आईसीसी की ताज़ा वनडे बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गई। 2019 के बाद पहली बार उन्होंने यह स्थान हासिल किया है।

icc women's odi rankings: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में मंधाना ने नंबर 1 बल्लेबाज़ का ताज अपने नाम कर लिया। 2019 के बाद पहली बार उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। यह उपलब्धि उन्हें श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में हुई ट्राई सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन की बदौलत मिली।

आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग अपडेट में मंधाना ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लॉरा वूल्वार्ट को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। वूल्वार्ट हाल के मुकाबलों में वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 27 और 28 रन ही बना पाईं, जिससे उन्हें 19 रेटिंग अंक गंवाने पड़े। वहीं, मंधाना ने ट्राई सीरीज़ के फाइनल में जबरदस्त शतक जड़ा, जो उनके करियर का 11वां वनडे सेंचुरी था।

बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में बदलाव

इंग्लैंड की नेट साइवर-ब्रंट और लॉरा वूल्वार्ट अब संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की ताज़मिन ब्रिट्स पांच स्थान की छलांग लगाकर 27वें और सुने लूस सात स्थान चढ़कर 42वें पायदान पर पहुंच गई हैं। वेस्टइंडीज की शमीन कैंपबेल और किआना जोसेफ ने भी क्रमशः 62वें और 67वें स्थान पर अपनी स्थिति बेहतर की है।

बॉलिंग रैंकिंग में भी उठा-पटक

गेंदबाज़ों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज की आफी फ्लेचर चार स्थान की छलांग के साथ 19वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया मुकाबले में चार विकेट झटके थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की नोंकुलुलेको म्लाबा और क्लो ट्रायन ने भी क्रमशः 23वें और 45वें स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत की है। म्लाबा ने ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भी 11 स्थान की छलांग लगाकर 35वां स्थान हासिल किया है।

स्मृति का फॉर्म भारत के लिए शुभ संकेत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए यह शानदार खबर है क्योंकि मंधाना का फॉर्म बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाता है। लंबे समय तक टॉप 10 में रहने के बाद मंधाना का फिर से नंबर 1 बनना इस बात का संकेत है कि वह अभी भी विश्व क्रिकेट में बेजोड़ हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story