Video: बेटी समायरा के सामने पस्त हुए रोहित शर्मा, वीडियो ने जीता फैंस का दिल

Rohit Sharma-Samaira viral video
X

Rohit Sharma-Samaira viral video

रोहित शर्मा ने बेटी समायरा संग मजेदार गेम खेलते हुए वीडियो शेयर किया। अब हिटमैन अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज़ से वापसी करेंगे।

Rohit Sharma video: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर करके सुर्खियों में हैं। 38 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी बेटी समायरा (Samaira) के साथ घर पर ‘डोंट स्पिल द वाटर’ नाम का खेल खेला। इस खेल में समायरा ने रोहित को मात दे दी और मजाकिया अंदाज में हिटमैन ने अपना चेहरा छिपा लिया।

अब सोशल मीडिया पर यह प्यारा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस रोहित शर्मा और उनकी बेटी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

क्रिकेट से दूर हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 के बाद से किसी भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नहीं खेले हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। फिलहाल वे केवल वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इसी बीच उन्होंने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी रोहित शर्मा की वापसी

नागपुर में जन्मे यह स्टार बल्लेबाज आखिरी बार मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (भारत बनाम न्यूज़ीलैंड, दुबई) में खेले थे। इसके बाद वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के लिए चयन की दौड़ में थे लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया। उनकी जगह शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाया गया।

अब टीम इंडिया अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे।

दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर 2025 से होगी।

पहले वनडे सीरीज़ और फिर पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी।

यह टी20 सीरीज़ दोनों टीमों की वर्ल्ड कप टी20 2026 की तैयारियों के लिहाज से अहम होगी।

गौरतलब है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार सीमित ओवरों की सीरीज़ 2021 में खेली थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज़ जीती थी लेकिन भारत ने टी20 सीरीज़ अपने नाम की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story