ireland vs zimbabwe: पिता देश के लिए क्रिकेट खेले, बेटा डेब्यू टेस्ट में ही बना कप्तान, 50 साल में तीसरा बार हुआ ऐसा

Johnathan campbell test debut
X
Johnathan campbell test debut
ireland vs zimbabwe test: जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच बुलावायो में इकलौता टेस्ट खेला जा रहा। इसमें जिम्बाब्वे की तरफ से डेब्यू करने वाले जोनाथन कैंपबेल कप्तानी कर रहे। ये दूसरा मौका है, जब जिम्बाब्वे के लिए किसी खिलाड़ी ने डेब्यू पर कप्तानी की है।

ireland vs zimbabwe test: जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच बुलावायो में खेले जा रहे टेस्ट में जोनाथन कैंपबेल ने डेब्यू किया। लेकिन, इससे बड़ी बात ये है कि अपना पहला टेस्ट खेलने उतरे जोनाथन को जिम्बाब्वे की कप्तानी भी सौंपी गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टीम के रेगुलर कप्तान क्रेग एर्विन ने पारिवारिक इमरजेंसी के कारण अंतिम समय में टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया था। इसी वजह से जोनाथन को डेब्यू टेस्ट में ही कप्तानी करनी पड़ी।
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा,'जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने पारिवारिक आपात स्थिति के कारण आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से नाम वापस ले लिया। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे जॉनथन कैंपबेल टीम की कमान संभालेंगे। घरेलू स्तर पर एक सिद्ध नेता, कैंपबेल रोमांचक ऊर्जा लेकर आते हैं और शानदार फॉर्म में हैं।'

बता दें कि 27 साल के जोनाथन कैंपबेल जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एलिस्टर कैंपबेल के बेटे हैं। एलिस्टर कैंपबेल ने जिम्बाब्वे के लिए 60 टेस्ट और 188 वनडे खेले थे। इसमें उन्होंने 7 हजार से अधिक रन बनाए थे। अब एलिस्टर के बेटे जोनाथन ने टेस्ट डेब्यू किया लेकिन पहले ही मैच में नियमित कप्तान के गैरहाजिरी की वजह से उन्हें जिम्बाब्वे की कमान संभालनी पड़ी।

जिम्बाब्वे के क्रिकेट इतिहास में ऐसी दूसरी बार हुआ है, जब डेब्यू पर किसी खिलाड़ी ने कप्तानी की है। उनसे पहले डेव ह्यूटन ने 1992 में हरारे में भारत के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में टीम की कप्तानी की थी।

जोनाथन कैंपबेल पिछले 50 सालों में टेस्ट डेब्यू पर कप्तानी करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए, जिसमें वे खिलाड़ी शामिल नहीं हैं जिन्होंने अपने देश के पहले टेस्ट मैच में कप्तानी की थी। 2024 में, नील ब्रांड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू पर दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की थी।

ली जर्मेन (न्यूजीलैंड बनाम भारत)- 1995
नील ब्रांड (दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड)- 2024
जॉनाथन कैंपबेल (जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड)- 2025

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story