WTC Points table: भारत ने पर्थ में लगाया ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट पंच, फिर बना नंबर-1, फाइनल खेलने की उम्मीदें बरकरार

WTC points table 2025
X
WTC points table 2025: भारत पर्थ टेस्ट जीतने के बाद फिर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गया।
WTC Points table: भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया। इस जीत से भारत के फाइनल खेलने की उम्मीदें जिंदा हैं। 

WTC Points table: भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से रौंदकर अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत World test championship के पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में हराने के बाद भारत के अब तक खेले गए 15 टेस्ट में 110 अंकों सहित 61.11 पर्सेंटेज पॉइंट हो गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के 13 टेस्ट के बाद 90 अंकों सहित 57.69 प्रतिशत अंक हैं।

WTC Points table के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच 16 जून 2025 से लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। भारत ने पिछले 2 wtc final खेले हैं और दोनों ही बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। 2021-23 साइकिल के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था जबकि 2019-21 चक्र के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी थी।

IND vs AUS Test Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से रौंदा, पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मेजबान टीम पहली बार हारी

न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर 0-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत World test championship के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर खिसक गया था। इससे भारत का 12 साल से हर घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला खत्म हो गया था, जो 18 सीरीज तक चला था। टॉम लाथम की अगुआई वाली कीवी टीम के खिलाफ हार से पहले, भारत ने आखिरी बार 2000 में दक्षिण अफ्रीका के हाथों घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप झेला था।

Jasprit bumrah: 'बहुत खुश हूं...पहली पारी में दबाव में थे', बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में किया जीत से आगाज, जानें क्या-क्या कहा?

टीम इंडिया ने WTC के मौजूदा चक्र (2023-25) में 15 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 9 जीते हैं और पांच गंवाए हैं। साथ ही एक टेस्ट ड्रॉ भी रहा। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज़ में तीन और मैच जीतने और एक ड्रॉ कराने की ज़रूरत है, ताकि वे किसी अन्य टीम के नतीजे पर निर्भर हुए बिना WTC फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई कर सके।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर खिसक गया है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए आसानी से क्वालीफाई करने के लिए, ऑस्ट्रेलिया को अपने शेष 6 टेस्ट में से पांच जीतने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 और श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी बाकी है। WTC Points Table में भारत, ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे स्थान पर श्रीलंका है। उसके खाते में 9 टेस्ट से 55.56 पर्सेंटेज पॉइंट हैं। चौथे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के 11 टेस्ट से 54.55 पर्सेंटेज पॉइंट हैं। ये दोनों टीमें भी फाइनल की रेस में हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story