WPL 2025 Auction: 2 दिन बाद नीलामी, कितने स्लॉट खाली; किस टीम के पास सबसे बड़ा पर्स, जानें पूरी डिटेल

WPL 2025 mini-auction: सऊदी अरब में आईपीएल 2025 ऑक्शन के बाद अब भारत में नीलामी होने जा रही। ये नीलामी होगी वुमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए। 15 दिसंबर में WPL 2025 के बेंगलुरु में मिनी ऑक्शन होगा। इस नीलामी में क्या खास होगा, किस टीम के पास कितना पर्स बचा है, कितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। आइए जानते हैं।
कितने स्लॉट खाली हैं?
WPL 2025 के मिनी ऑक्शन को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं हो रही क्योंकि पांच टीमों के पास सिर्फ 19 स्लॉट ही खाली हैं। यानी नीलामी में 19 स्पॉट ही भरे जाने हैं। यानी ये ऑक्शन दो घंटे के भीतर ही खत्म हो जाएगा।
कितने खिलाड़ियों ने अंतिम नीलामी में जगह बनाई है?
400 से ज़्यादा नामों की लंबी सूची में से, बीसीसीआई ने फ़्रैंचाइज़ी से मिले इनपुट और रुचि के आधार पर इसे 120 तक सीमित कर दिया। इस सूची में 91 भारतीय शामिल हैं-जिनमें से नौ कैप्ड हैं और 29 विदेशी खिलाड़ी,जो अधिकतम पाँच स्लॉट के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
किस टीम का सबसे बड़ा पर्स?
अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स के पास चार स्लॉट भरने के लिए 4.4 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी राशि उपलब्ध है, जिसमें से 2 विदेशी हो सकते हैं। यह उनके पहले दो संस्करणों में अंतिम स्थान पर रहने का सीधा परिणाम है, जिसके कारण उन्हें 6 खिलाड़ियों को रिलीज़ करना पड़ा था।
किस टीम के पर्स सबसे छोटा?
2.5 करोड़ रुपये के साथ, पहले दो संस्करणों की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे छोटा पर्स है। वे अधिकतम चार स्लॉट भर सकते हैं, जिसमें एक विदेशी शामिल है। लेकिन कुल मिलाकर, पांचों फ्रेंचाइज़ियों में से प्रत्येक के पास अपने दस्ते बनाने के लिए कुल 15 करोड़ रुपये का बजट है, जो पिछले साल 13.5 करोड़ रुपये से अधिक है।
क्या टीम संयोजन के नियम आईपीएल जैसे ही हैं?
आईपीएल के विपरीत, WPL में इम्पैक्ट प्लेयर नियम नहीं है, जिसका मतलब है कि टीमें केवल उन्हीं 11 खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकती हैं, जिनकी घोषणा वे टॉस के समय करते हैं। हालांकि, डब्ल्यूपीएल की टीमें 5 विदेशी खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकती हैं, बशर्ते 5वां खिलाड़ी एसोसिएट देश का हो।
शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स में कितने एसोसिएट नेशनल के हैं?
केवल तीन:यूएई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तीर्था सतीश और ऑलराउंडर समायरा धरनीधरका, और स्कॉटलैंड की बल्लेबाज सारा ब्रायस, जो हाल ही में डब्ल्यूबीबीएल में सिडनी सिक्सर्स की टीम का हिस्सा थीं।
नीलामी में कितने खिलाड़ी सबसे ऊंचे स्लैब का हिस्सा हैं?
केवल 2, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट और वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने खुद को सबसे ऊंचे स्लैब में रखा है, जिसका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है।
टूर्नामेंट के लिए विंडो क्या है?
आईपीएल 14 मार्च से शुरू हो रहा है, इसलिए बीसीसीआई जनवरी के तीसरे सप्ताह से WPL 2025 के तीसरे संस्करण के लिए तीन सप्ताह की विंडो पर विचार कर रहा है। हालांकि, अंतिम तिथियों और वेन्यू की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
