Women's T20 WC: महिला टी20 विश्वकप का पहला मुकाबला बांग्लादेश ने जीता, स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया

womens t20 wc ban vs sco
X
women's t20 wc ban vs sco
BAN vs SCO Highlights:: महिला टी20 विश्वकप के पहले मैच में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हरा दिया।

Women's T20 World Cup BAN vs SCO Highlights: आईसीसी महिला टी20 विश्वकप के पहले मैच में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हरा दिया। स्कॉटलैंड को 120 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 103 रन ही बना पाई। बांग्लादेश की रितु मोनी ने 2 विकेट चटकाएं। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की तरफ से शोभना मोसतरी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। टीम का पहला विकेट 26 रन पर गिरा। मुर्शिदा खातुन 12 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद साथी रानी 32 रन बनाकर आउट हुईं। जबकि ताज नेहर रन आउट हो गईं। कप्तान निगर सुल्तान 18 रन बनाकर आउट हो गईं। बांग्लादेश ने 7 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए।

स्कॉटलैंड ने लक्ष्य का पीछे करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। टीम की तरफ से सारा ब्राइस ने शानदार 49 रन की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाईं। कप्तान काइथरन ब्राइस 11 रन और एलिसा लिस्टर 11 रन बनाकर आउट हो गईं। स्कॉटलैंड को लोअर मीडिल ऑर्डर रन नहीं बना पाया। इससे टीम को हार का सामना करना पड़ा।

महिला टी20 विश्व कप में भारत के मुकाबले

भारत बनाम न्यूजीलैंड- 4 अक्टूबर, दुबई

भारत बनाम पाकिस्तान- 6 अक्टूबर,दुबई

भारत बनाम श्रीलंका- 9 अक्टूबर, दुबई

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 12 अक्टूबर-शारजाह

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story