bcci central contract: क्यों रोहित-विराट को टी20 से संन्यास के बावजूद A+ ग्रेड में रखा गया? क्या है इसकी वजह, जानें

bcci central contract rohit sharma
X
bcci central contract rohit sharma
bcci central contract 2025: बीसीसीआई ने 2024-25 का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया, कुल 34 खिलाड़ियों को मिली जगह। टी20 से संन्यास के बावजूद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को A+ ग्रेड में रखा गया है। इसकी वजह क्या है, आइए बताते हैं।

bcci central contract 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 2024-25 के लिए हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है। इस बार कुल 34 खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटा गया है। जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को फिर से A+ ग्रेड में शामिल किया गया है, वहीं ऋषभ पंत को A ग्रेड में प्रमोट किया गया है।

A+ ग्रेड भारतीय टीम के सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले खिलाड़ियों की कैटेगरी है। हालांकि रोहित, विराट और जडेजा अब केवल दो फॉर्मेट में खेलते हैं और T20I से रिटायर हो चुके हैं, फिर भी उन्हें इस कैटेगरी में बनाए रखने पर सवाल उठे। इस पर BCCI ने सफाई दी कि यह कॉन्ट्रैक्ट 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक का है लेकिन इसका आकलन 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 के प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। चूंकि इस दौरान तीनों खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप फाइनल (जून 2024) तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे, इसलिए उन्हें A+ ग्रेड में शामिल किया गया।

ऋषभ पंत की वापसी और प्रमोशन भी चर्चा का विषय रहा। वह अब तीनों फॉर्मेट में भारत के मुख्य खिलाड़ी हैं और भविष्य के लीडर के तौर पर देखे जा रहे हैं। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन, जो पहले बाहर हो चुके थे, अब क्रमश: B और C ग्रेड में वापस लौट आए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, और शुभमन गिल जैसे नाम A और B ग्रेड में शामिल हैं।

पिछले साल BCCI ने फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत की थी जिसमें उमरान मलिक, यश दयाल जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। लेकिन इस बार वो योजना बंद कर दी गई है। सिर्फ आकाश दीप को C ग्रेड में जगह मिली है, बाकी चार खिलाड़ी लिस्ट से बाहर हैं।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 का ब्रेकडाउन:
A+ ग्रेड: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा
A ग्रेड: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत
B ग्रेड: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर
C ग्रेड: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज़ ख़ान, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story