csk vs lsg: चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर में 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही चेन्नई की लगातार 5 हार का सिलसिला टूटा। इस मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंद में नाबाद 26 रन बनाए। वो 7 नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे। वो जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, तब आखिरी 5 ओवर में 55 रन की दरकार थी, उन्होंने शिवम दुबे के साथ मिलकर नाबाद 57 रन की साझेदारी कर चेन्नई को जीत दिला दी।
धोनी को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें 6 साल बाद आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, वो इस अवॉर्ड से खुश नजर नहीं आए। उन्होंने प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान ही कहा, 'आज भी मैं सोच रहा था कि मुझे अवॉर्ड क्यों दिया जा रहा है? मुझे लगता है नूर अहमद ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। जडेजा और नूर का एक साथ चार-पांच ओवर डालना हमारे लिए टर्निंग पॉइंट था।'
धोनी ने मैच में 200 विकेटकीपिंग डिसमिसल्स का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, ऐसा करने वाले वे IPL के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। CSK ने इस मैच में दो बदलाव किए। जेमी ओवरटन और शेख राशिद को शामिल किया गया, जबकि डेवोन कॉनवे और आर अश्विन को बाहर बैठाया गया। धोनी ने इस फैसले पर कहा, 'हम अश्विन पर बहुत ज्यादा दबाव डाल रहे थे। हमें शुरुआती ओवरों में ऐसे गेंदबाज़ चाहिए थे जो बेहतर शुरुआत दे सकें।'
धोनी ने कहा, 'जीत अच्छी लगती है। जब आप लगातार हार रहे हों, तो एक जीत पूरी टीम को आत्मविश्वास देती है। उम्मीद है अब इससे टीम को मोमेंटम मिलेगा।' अब CSK का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होगा। हालांकि जीत के बावजूद टीम अभी भी प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।