BCCI Secretary: देवजीत सैकिया बीसीसीआई सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया बने कोषाध्यक्ष, दोनों निर्विरोध चुने गए

devajit saikia became BCCI secretary and prabhtej singh bhatia became treasurer
X
देवजीत सैकिया बीसीसीआई सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया बने कोषाध्यक्ष।
BCCI के नए सचिव देवजीत सैकिया बने। बीसीसीआई को मीटिंग में उन्हें निर्विरोध रूप से चुना गया। इसके अलावा प्रभतेज सिंह बोर्ड के नए कोषाध्यक्ष बने।

BCCI News: देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को सर्वसम्मति से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का क्रमशः सचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया है। इन दोनों की नियुक्ति की घोषणा रविवार (12 जनवरी, 2024) को बीसीसीआई मुख्यालय में हुई विशेष आम बैठक के दौरान की गई। इस मीटिंग में जय शाह समेत बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला शामिल हुए। सैकिया और प्रभतेज अपने-अपने पद के लिए निर्विरोध चुने गए हैं।

सैकिया एक पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं। उन्होंने 1990-91 सत्र में असम का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान उन्होंने चार मैचों में 53 रन बनाए थे। वे क्रिकेट प्रशासन में अच्छा ख़ासा अनुभव रखते हैं। सैकिया बीसीसीआई के संयुक्त सचिव और असम क्रिकेट संघ (ACA) के सचिव रह चुके हैं। पूर्व सचिव जय शाह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सचिव पद पर चुने जाने के बाद सैकिया को बीसीसीआई का कार्यवाहक अंतरिम सचिव बनाया गया था।

इसके अलावा प्रभजेत सिंह, आशीष शेलार की जगह लेंगे। आशीष ने महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद अपना पद छोड़ दिया था। बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व सीईसी अचल कुमार जोती ने मंगलवार को सूची को अंतिम दिया। चूंकि, इन दोनों खाली पद के लिए सैकिया और प्रभतेज मैदान में एकमात्र उम्मीदवार थे,जिसके चलते इन्हें निर्विरोध चुना गया।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को बड़ी उपलब्धि: दिग्गज उद्योगपति बलदेव सिंह भाटिया के बेटे प्रभतेज सिंह भाटिया बनेंगे BCCI के कोषाध्यक्ष

कौन हैं देवजीत सैकिया?
असम के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया ने 1990-91 सीजन के दौरान विकेटकीपर के रूप में 4 प्रथम श्रेणी मैचों में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया है। अपने छोटे क्रिकेट करियर में सैकिया ने 53 रन बनाए और स्टंप के पीछे 9 शिकार किए। सैकिया के क्रिकेट अनुभव और प्रशासनिक कौशल का मिश्रण उन्हें भारतीय क्रिकेट में इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए फायदेमंद रहा।

कौन हैं प्रभतेज सिंह भाटिया?
प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह छत्तीसगढ़ के समाजसेवी व दिग्गज उद्योगपति बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। बलदेव सिंह भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के अध्यक्ष रह चुके हैं। क्रिकेट के प्रति पिता-पुत्र गहरा लगाव रखते हैं। इन्होंने छत्तीसगढ़ क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रभतेज सिंह का जन्म 1991 में रायपुर में हुआ। प्रभतेज ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की। इसके बाद यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस का कोर्स किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story