Ranji trophy 2024-25: विराट कोहली की एक झलक पाने को बेताब फैंस, स्टेडियम के बाहर धक्का-मुक्की, कई लोग घायल

virat kohli crowd chaos
X
virat kohli crowd chaos
Ranji trophy 2024-25: विराट कोहली 12 साल बाद अपनी होम टीम दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब हैं। इसी चक्कर में अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के बाहर हुई धक्का-मुक्की में कुछ लोग घायल हो गए।

Ranji trophy 2024-25: विराट कोहली 2012 के बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे हैं। वो दिल्ली की तरफ से रेलवे के खिलाफ मैच खेल रहे। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा। हालांकि, कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी स्टेडियम के बाहर हुई अव्यवस्था के कारण खराब हो गई। सुबह से ही अपने पसंदीदा स्टार कोहली की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़ जुटने लगी थी। इसी दौरान स्टेडियम में घुसने के दौरान धक्का-मुक्की हो गई। इसमें कुछ लोग घायल भी हो गए।

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के गेट 16 के बाहर भीड़ एक-दूसरे को धक्का देने लगी, जिसके कारण कुछ प्रशंसक एंट्री गेट के पास गिर गए और घायल हो गए। पुलिस की एक बाइक को भी नुकसान पहुंचा है और कई लोग अपने जूते वहीं छोड़ गए। अफरा-तफरी में कम से कम आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

घायल प्रशंसकों का डीडीसीए सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने गेट के पास इलाज किया। एक प्रशंसक के पैर में पट्टी भी बंधी। स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story