विराट कोहली के लिए दीवानगी: 15 हजार फैंस...सुबह 3 बजे से लाइन, किंग कोहली के पैर छूने मैदान में घुसा फैन

virat kohli in ranji trophy 2025
X
virat kohli in ranji trophy 2025
Virat Kohli ranji trophy: विराट कोहली 2012 के बाद रणजी ट्रॉफी में उतरे हैं। कोहली को देखने के लिए स्टेडियम में 15 हजार दर्शक मौजूद हैं। तड़के तीन बजे से स्टेडियम के बाहर लाइन लगी थी। इससे अंदाजा लग सकता है कि कोहली को लेकर कितनी दीवानगी है।

Virat Kohli ranji trophy 2025: भारत में अगर क्रिकेट धर्म है तो मौजूदा दौर में विराट कोहली उसके भगवान हैं। कोहली को लेकर फैंस के कैसी दीवानगी है, ये किसी से छिपा नहीं है। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घंटों इंतजार करते हैं। ऐसी ही कुछ बेकरारी उनके रणजी ट्रॉफी वापसी को लेकर भी नजर आ रही। 2012 के बाद कोहली पहली बार दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में उतरे हैं। इस पल का गवाह बनने के लिए गुरुवार सुबह से ही दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हजारों की संख्या में फैंस पहुंच गए थे।

एक फैन सुरक्षाघेरा तोड़कर मैदान में घुस गया। वो दौड़ते हुए पिच के पास पहुंचा और कोहली के पैर छू लिए। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों उसे पकड़कर मैदान से ले जाने लगे। तब भी कोहली ने सुरक्षाकर्मियों से फैन को आराम से बाहर ले जाने के लिए कहा। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।

कोहली के लिए तड़के 3 बजे से ही स्टेडियम के बाहर फैंस कतार लगाने लगे थे जबकि इस मैच के लिए ddca ने कोई टिकट नहीं रखा था। इसके बावजूद लोगों को ऐसा लग रहा था कि कहीं वो भीड़ के कारण कोहली को देखने का मौका न चूक जाएं तो वो तड़के 3 बजे से ही स्टेडियम के बाहर लाइन में लग गए थे। सुबह होते-होते ये कतार कई किलोमीटर लंबी हो गई। स्कूली बच्चे भी कोहली को स्टेडियम में खेलते देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे।

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन करीब 15 हजार दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे। इसी वजह से डीडीसीए को सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम तक करने पड़े। इसके बावजूद एक फैन मैच के दौरान कोहली के पैर छूने पिच तक पहुंच गया।

कोहली की दीवानगी सिर्फ स्टेडियम तक नहीं थी, बल्कि कोटला स्टेडियम तक आने वाली दिल्ली मेट्रो की वायलट लाइन सर्विस में भी हर मेट्रो में कोहली-कोहली का शोर ही सुनाई दे रहा था। कोहली को देखने के लिए सिर्फ दिल्ली से ही नहीं, बल्कि मेरठ, सोनीपत और आसपास के कई जिलों से फैंस अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हुए थे।

सुबह 7 बजे से ही अरुण जेटली स्टेडियम के गेट नंबर 16 और 17 के बाहर दर्शकों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने गौतम गंभीर स्टैंड के दो गेट से फैंस को फ्री एंट्री की अनुमति दे रही थी लेकिन सुबह 9 बजे फैंस द्वारा बैरिकेड्स तोड़ने के बाद राज्य संघ को गेट नंबर 18 खोलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

गौतम गंभीर स्टैंड भर जाने के बाद संघ को बिशन सिंह बेदी स्टैंड खोलना पड़ा, वो भी 10 मिनट में भर गया। गेट नंबर-16 के बाहर धक्का-मुक्की तक हो गई, उसमें कुछ लोग घायल हो गए और एक पुलिस बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

इस मैच में दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इससे फैंस शुरू में तो नाराज नजर आए और उन्होंने खूब शोर मचाया। हालांकि, दिल्ली ने जैसे ही रेलवे का पहला विकेट हासिल किया, पूरा क्राउड दिल्ली टीम के पीछे हो लिया। भारतीय क्रिकेट में ऐसी दीवानगी कभी सचिन तेंदुलकर को लेकर रही थी, वही आज विराट कोहली को लेकर दिख रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story