Virat Kohli OTD: विराट कोहली ने खत्म किया था 1020 दिन का सूखा, टी20 में पहली बार हासिल किया खास मुकाम

Virat Kohli century on this day in 2022
X
Virat Kohli century on this day in 2022
Virat Kohli 71st Century On This Day: विराट कोहली ने आज ही के दिन यानी 8 सितंबर को 2022 में 1020 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक ठोका था।

Virat Kohli 71st Century On This Day: विराट कोहली को मॉर्डन डे क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। उनका बल्ला चला तो टीम इंडिया की जीत करीब-करीब पक्की भी होती है। हालांकि, कोहली ने अपने करियर में एक ऐसा दौरा भी देखा, जब नवंबर 2019 से सितंबर 2022 के बीच उनके बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं निकला था। उस बैटर के लिए जो 70 शतक जमा चुका था, उसका एक अदद सेंचुरी के लिए तरसना चौंकाने वाला था। लेकिन, 8 सितंबर यानी आज ही के दिन 2022 में ये लंबा सूखा खत्म हुआ।

विराट कोहली ने दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में शतक ठोक 1020 दिन और 83 पारियों के सूखे को खत्म किया। ये पहला मौका था, जब विराट ने टी20 में शतक जमाया था। कोहली, जो टूर्नामेंट के पिछले मैचों में अपनी लय हासिल करते दिख रहे थे, ने अंततः शतक बनाकर अपने आलोचकों का मुंह बंद करा दिया था।

इस मैच में रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की थी। उन्होंने 61 गेंद में 122 रन ठोके थे। इस पारी में कोहली ने 12 चौके और 6 छक्के उड़ाए थे।

ये इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली का 71वां शतक था। इससे पहले उनका पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में आया था। कोहली की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने 2 विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जो अफगानिस्तान के लिए असंभव लक्ष्य साबित हुआ। अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट पर 111 रन बना सकी थी और भारत ने ये मुकाबला 101 रन से जीता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story