rcb vs pbks ipl 2025: विराट कोहली ने पहले तोड़ा डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड, फिर अपना बल्ला कर दिया गिफ्ट

virat kohli musheer khan bat
X
virat kohli musheer khan bat
virat kohli gifted bat to musheer khan: विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में 59वीं फिफ्टी ठोकने के बाद अपना बल्ला सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान को गिफ्ट कर दिया।

rcb vs pbks ipl 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने जब पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की, तो मैदान के बाहर एक और दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने युवा खिलाड़ी मुशीर खान को अपना बल्ला गिफ्ट किया।

यह नजारा मैच के बाद का था, जब कोहली ने मुशीर से मुलाकात की और उन्हें एक बल्ला गिफ्ट किया। यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कोहली का यह छोटा लेकिन प्रेरणादायक जेस्चर युवा क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा संदेश था कि कड़ी मेहनत, जुनून और सीखने की लगन ही सफलता की कुंजी है।

मुशीर खान कोहली से यह तोहफा पाकर बेहद खुश नजर आए। बता दें कि मुशीर, मुंबई के उभरते हुए बल्लेबाज़ हैं और अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच चुके हैं। वह भारत की तरफ से टेस्ट खेल चुके सरफराज खान के छोटे भाई हैं और खुद को अब इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार कर रहे हैं।

कोहली भी आईपीएल 2025 में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 गेंद में नाबाद 73 रन की पारी खेली। ये कोहली का आईपीएल में 59वां अर्धशतक था और इसके साथ ही उन्होंने डेविड वॉर्नर का आईपीएल में सबसे अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली की इस पारी के दम पर आरसीबी ने 158 रन के लक्ष्य को 3 विकेट पर हासिल कर लिया।

मैच के बाद कोहली ने न सिर्फ जीत की खुशी मनाई, बल्कि युवा टैलेंट को सराहने से भी पीछे नहीं हटे। यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली ने किसी युवा खिलाड़ी को प्रेरित किया हो। मैदान पर आक्रामक दिखने वाले कोहली, मैदान के बाहर बेहद विनम्र और प्रेरणादायक शख्सियत हैं।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story