IND vs SA T20: वरुण चक्रवर्ती के पास अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, अर्शदीप सिंह भी बन सकते हैं किंग

ind vs sa 3rd t20
X
ind vs sa 3rd t20
IND vs SA T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 सेंचुरियन में बुधवार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

IND vs SA T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 टी20 का तीसरा मुकाबला बुधवार को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। फिलहाल, टी20 सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत ने पहला टी20 जीता था तो साउथ अफ्रीका ने दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर कर ली। अब तीसरी बाजी सेंचुरियन में खेली जानी है। जहां दोनों टीमों के बीच 6 साल बाद टक्कर होने जा रही।

वैसे, सेंचुरियन हमेशा से हाई स्कोरिंग मैदान रहा है। दशक की शुरुआत से अब तक कम से कम तीन टी-20 मैचों की मेजबानी करने वाले छह दक्षिण अफ्रीकी मैदानों में से सेंचुरियन सबसे अधिक स्कोर वाला मैदान रहा है, जहां बल्लेबाजी करने वाली टीमें 11 प्रति ओवर और 33.25 रन प्रति विकेट की औसत से खेली हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 में क्या होता।

तीसरे टी20 में भारत के दो गेंदबाजों वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह के पास बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका है। वरुण अबतक 2 मैच में 8 विकेट ले चुके हैं। उनके पास बाकी बचे 2 मैच में किसी एक द्विपक्षीय सीरीज में भारत की तऱफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने का चांस है। फिलहाल ये रिकॉर्ड आर अश्विन और रवि बिश्नोई के नाम है। इन दोनों ने किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 9 विकेट लिए हैं।

वहीं, अर्शदीप सिंह भी बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। जुलाई 2022 में अपने डेब्यू के बाद से, किसी भी फुल मेंबर देश के खिलाड़ी ने टी20 में अर्शदीप के 89 विकेटों से ज़्यादा विकेट नहीं लिए हैं। अर्शदीप इस प्रारूप में भारत के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनने की राह पर हैं। उन्हें चहल के 96 विकेटों को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ़ आठ विकेट और चाहिए और इस सीरीज में बाकी बचे दो मैच में वो इस रिकॉर्ड को कायम कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story