Vaibhav Suryavanshi crying: वैभव सूर्यवंशी आउट होने पर फूट-फूटकर रोने लगे, दिग्गज बोले- लगा नहीं कि 14 साल का बच्चा खेल रहा

Vaibhav Suryavanshi crying: राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शनिवार को खेले गए मैच में एक खास पल आया, जब महज़ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू किया और लीग के सबसे युवा डेब्यूटेंट बने। वैभव रेगुलर कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के कारण खेले और अपने पहले ही मैच में उन्होंने इतिहास रच दिया।
वैभव सूर्यवंशी ने आते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उन्होंने पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कवर के ऊपर से छक्का जड़ दिया। यही नहीं, अगले ओवर में आवेश खान को भी पहली गेंद पर छक्का मारा और फिर चौका भी जड़ा। इसी ओवर में उनका एक कैच भी छूटा। लेकिन इसके बावजूद वैभव का खेलने का अंदाज नहीं बदला और उन्होंने लगातार बड़े शॉट्स खेले। 8वें ओवर में दिग्वेश राठी की गेंद पर छक्का मारने के बाद उन्होंने 18 गेंद में 33 रन जोड़ लिए थे। लेकिन, 9वें ओर में एडेन मार्करम की स्लो गेंद पर वो चूके और ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप कर दिया।
EMOTIONAL VAIBHAV SURYAVANSHI AFTER HIS DISMISSAL 🥹❤️ pic.twitter.com/gdlVXhJp1x
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 19, 2025
टीवी अंपायर ने रीप्ले में देखा और आउट करार दिया। आउट होने के बाद वैभव बेहद भावुक हो गए। वापस लौटते वक्त वैभव की आंखों में आंसू थे वो रो रहे थे। कमेंट्री बॉक्स में मौजूद मुरली कार्तिक ने कहा, 'जब वो डगआउट की ओर जा रहा था, मुझे लगा कि वो रो रहा था।' कई दिग्गजों ने भी खुले दिल से वैभव की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वैभव को देखकर लगा ही नहीं कि कोई 14 साल का लड़का बैटिंग कर रहा।
बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती , भगवान गौतम बुद्ध की धरती"बिहार" से निकला समस्तीपुर का महज 14 वर्ष का होनहार लड़का जिसने पहली बॉल पार छक्का जड़कर क्रिकेट के बड़े दिग्गजों की नींद उड़ा दी है.... जियो शेर 🔥
— Lokendra Singh (@LSekhavata) April 19, 2025
वैभव सूर्यवंशी -होनहार वीरवान के होत चिकने पात !!#vaibhavsuryavanshi pic.twitter.com/r5QGcIb29B
फैंस के दिल में बनाई जगह
RR आखिर में 2 रन से मैच हार गया लेकिन वैभव की पारी ने सभी का दिल जीत लिया। यशस्वी जायसवाल ने भी 52 गेंदों में शानदार 74 रन बनाए, लेकिन उनकी विकेट ही मैच का टर्निंग पॉइंट बन गई।
Great Beginning! 6️⃣🌟
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 19, 2025
14-year-old debutant #VaibhavSuryavanshi announces himself in style – smashing the very first ball he faces in the IPL for a SIX! 💥
This is truly #IndianPossibleLeague 🙌🏻
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/3WHRLHfS94 #IPLonJioStar 👉 #RRvLSG | LIVE… pic.twitter.com/GeF8rnOLYD
वैभव ने भले ही छोटी सी पारी खेली, लेकिन IPL में उनकी शुरुआत ने उन्हें एक स्टार बना दिया है, और शायद आने वाले दिनों में हम उन्हें और भी बड़े शॉट्स लगाते देखेंगे।
(प्रियंका)