Vaibhav Suryavanshi crying: वैभव सूर्यवंशी आउट होने पर फूट-फूटकर रोने लगे, दिग्गज बोले- लगा नहीं कि 14 साल का बच्चा खेल रहा

Vaibhav Suryavanshi crying
X
Vaibhav Suryavanshi crying
Vaibhav Suryavanshi crying: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार आईपीएल डेब्यू किया। उन्होंने पहली गेंद पर छक्का मारा और 20 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। डगआउट में लौटते वक्त वैभव रो रहे थे। इसका वीडियो वायरल है।

Vaibhav Suryavanshi crying: राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शनिवार को खेले गए मैच में एक खास पल आया, जब महज़ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू किया और लीग के सबसे युवा डेब्यूटेंट बने। वैभव रेगुलर कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के कारण खेले और अपने पहले ही मैच में उन्होंने इतिहास रच दिया।

वैभव सूर्यवंशी ने आते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उन्होंने पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कवर के ऊपर से छक्का जड़ दिया। यही नहीं, अगले ओवर में आवेश खान को भी पहली गेंद पर छक्का मारा और फिर चौका भी जड़ा। इसी ओवर में उनका एक कैच भी छूटा। लेकिन इसके बावजूद वैभव का खेलने का अंदाज नहीं बदला और उन्होंने लगातार बड़े शॉट्स खेले। 8वें ओवर में दिग्वेश राठी की गेंद पर छक्का मारने के बाद उन्होंने 18 गेंद में 33 रन जोड़ लिए थे। लेकिन, 9वें ओर में एडेन मार्करम की स्लो गेंद पर वो चूके और ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप कर दिया।

टीवी अंपायर ने रीप्ले में देखा और आउट करार दिया। आउट होने के बाद वैभव बेहद भावुक हो गए। वापस लौटते वक्त वैभव की आंखों में आंसू थे वो रो रहे थे। कमेंट्री बॉक्स में मौजूद मुरली कार्तिक ने कहा, 'जब वो डगआउट की ओर जा रहा था, मुझे लगा कि वो रो रहा था।' कई दिग्गजों ने भी खुले दिल से वैभव की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वैभव को देखकर लगा ही नहीं कि कोई 14 साल का लड़का बैटिंग कर रहा।

फैंस के दिल में बनाई जगह
RR आखिर में 2 रन से मैच हार गया लेकिन वैभव की पारी ने सभी का दिल जीत लिया। यशस्वी जायसवाल ने भी 52 गेंदों में शानदार 74 रन बनाए, लेकिन उनकी विकेट ही मैच का टर्निंग पॉइंट बन गई।

वैभव ने भले ही छोटी सी पारी खेली, लेकिन IPL में उनकी शुरुआत ने उन्हें एक स्टार बना दिया है, और शायद आने वाले दिनों में हम उन्हें और भी बड़े शॉट्स लगाते देखेंगे।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story